Kaushal Sharma May 9, 2018
Input Device क्या है

Some Important Input Devices (कुछ महत्वपूर्ण इनपुट डिवाइसेस) :

कंप्यूटर में उपयोग होने वाली कुछ इनपुट डिवाइसेस (Input Device) निम्न हैं-

कीबोर्ड(Keyboard):

input device keyboard
input device keyboard

कीबोर्ड कंप्यूटर का मुख्य हिस्सा होता है जिसके द्वारा कंप्यूटर में डाटा को टेक्स्ट के रूप में इनपुट कराते हैं। इसमें keys का arrangement बिलकुल typewriter की तरह होतीं हैं. कीबोर्ड में मुख्यतः 3 तरह की keys होतीं हैं, अल्फाबेटिक keys [A to Z], नंबर्स [0 to 9] keyes, और फंक्शनल keyes [F1 to F12, Alt, Ctrl, Shift etc].

माउस(Mouse):

input device Mouse
input device Mouse

माउस भी एक इनपुट डिवाइस है (Input Device क्या है?) जिसका काम कंप्यूटर या लैपटॉप की स्क्रीन में कर्सर को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है. माउस को जब हिलाने हैं तब स्क्रीन पर Cursor Move करता है. माउस में मुख्यतः ३ तरह के बटन्स होते हैं (Left, Right, Scroll Button). पहले हम Mechanical Mouse का प्रयोग करते थे जिनके निचले भाग में एक रबर की गेंद लगी होती थी जब माउस को सतह पर घुमाते थे तो वह उस खोल के अंदर घुमती थी. आजकल हम लोग ऑप्टिकल माउस का प्रयोग करते हैं.

स्कैनर (Scanner):

स्कैनर भी एक इनपुट डिवाइस है, इसका प्रयोग डॉक्यूमेंट या इमेज को स्कैन करने के लिए किया जाता है. आजकल स्कैनर प्रिंटर के साथ attached हो कर भी आते है जो फोटोकॉपी की तरह भी use किये जाते हैं. स्कैनर का उपयोग साइबरकैफ़े, बड़े बड़े offices या Garphic Designers करते हैं.

जॉयस्टिक (Joystick):

यह डिवाइस (Device) बच्चो द्वारा प्रायः कंप्यूटर पर वीडियो गेम्स खेलने के काम आने वाला इनपुट डिवाइस (Input Device) है इसका प्रयोग Games खेलने के लिये किया जाता है. वैसे तो कंप्यूटर के सारे Games की-बोर्ड द्वारा खेले जा सकते है परन्तु कुछ Games तेज गति से खेले जाते है इसलिए जॉयस्टिक का प्रयोग किया जाता है.

ओ. एम्. आर. (Optical Mark Reader):

input device Optical Mark Reader
input device Optical Mark Reader

यह एक इनपुट डिवाइस है जो विशेष प्रकार के संकेतों/चिन्हों को पढ़कर उसे कम्प्यूटर द्वारा उपयोग के योग्य बनाता है. आजकल वस्तुनिष्ठ उत्तर पुस्तिकाओं को जॉचने के लिए इसका प्रयोग कया जा रहा है।
इसमें उच्च तीव्रता वाले प्रकाषीय किरणों को कागज पर डाला जाता है तथा पेन या पेंसिल के निषान से परावर्तित किरणों का अध्ययन कर सही उत्तर का पता लगाया जाता है।

डिजिटल कैमरा (Digital Camera):

यह एक सामान्य डिजिटल कैमरे की तरह होता है। जिसे कम्प्यूटर से जोड़कर इनपुट डिवाइस की तरह प्रयोग किया जाता है इसमें उपस्थित फोटो डायोड (Photo Diod ) प्रकाषीय सूचना को विद्युत तरंगों में बदल कर कम्प्यूटर को देते है।

टच स्क्रीन (Touch Screen):

input device Touch Screen
input device Touch Screen

यह एक आसान इनपुट डिवाइस है कम्प्यूटर स्क्रीन पर उपलब्ध विकल्पों में से किसी एक को दूकर निर्देष दिये जा सकते हैं तथा विकल्पों में से किसी एक को छूकर निर्देष दिये जा सकते है तथा कार्यक्रमों का क्रियान्वयन कराया जा सकता है।
टच स्क्रीन का उपयोग बैंकों में एटीएम (ATM- Automatic Teller Machine) तथा सार्वजनिक सूचना केंन्द्र (Information Kiosk) में किया जा रहा है।

टच स्क्रीन (Touch Screen)

1. यह भी इनपुट डिवाइस की श्रेणी में शामिल है।
2. जब हम इस स्क्रीन को स्पर्ष करते हैं तो यह पता लगा लेता है कि हमने इसे कहाँ स्पर्ष किया है।
3. इसका उपयोग बैंकों में एटीएम तथा सार्वजनिक सूचना केन्द्रों में संगीत सुनने के लिए भी इसका उपयोग होता है।

माइक (Mike):

कम्प्यूटर में मल्टीमीडिया के विकास से आवाज को रिकार्ड करने के लिये माइक का प्रयोग इनपुट डिवाइस के रूप में हो रह है

input device Mike
input device Mike

ट्रैकबॉल (Track Ball):

input device Track Ball
input device Track Ball

1. माउस का ही एक विकल्प है।
2. इसके ऊपर एक बॉल होता है जिसे हाथ से घुमाकर प्लाइंटर की दिषा में परिवर्तन किया जाता है।
3. यह मुख्यतः चिकित्सा के क्षेत्र में, कैड तथा कैम में प्रयुक्त किया जाता है।

जॉयस्टिक(Joy Stick):

input device Joy Stick
input device Joy Stick

1. इस इनपुट डिवाइस का उपयोग विडियो तथा कम्प्यूटर गेम खेलने में होता है।
2. इसकी कार्य प्राणाली भी लगभग ट्रैक बॉल की तरफ होती है, केवल बॉल के बदले इसमें एक छड़ी लगी होती है।

बार कोड रीडर (Bar Code Reader) :

Input Device - बार कोड रीडर (Bar Code Reader)
Input Device – बार कोड रीडर (Bar Code Reader)

1. यह Point Of sales डेटा रिकार्डिग है। जिसका उपयोग आजकल सुपर मार्केट में मूल्यों तथा डेटा अपडेट करने के लिए किया जाता है।
2. बार कोड रीडर एक स्कैनिंग डिवाइस है जिसके द्वारा स्कैन कर डिजिटल रूप में कम्प्यूटर में भेजा जाता है।
3. बार कोड रीडर का उपयोग सुपर मार्केट, पुस्तकालय, बैंक तथा पोस्ट ऑफिस आदि में भी किया जाता है।

एम आई सी आर (MICR) :

एम आई सी आर (MICR)
एम आई सी आर (MICR)

1. खास चुम्बकीय स्याही से लिखे अक्षरों या डाक्यूमेंट को एम.आई.सी.आर. द्वारा पढ़ा जाता है, या कम्प्यूटर में संग्रहित किया जाता है।
2. बैंकों में यह तकनीक व्यापक रूप से प्रयुक्त होती है।
3. चुम्बकीय स्याही और विषेष फॉन्ट के संयोजन से प्रति घण्टे हजारों चेक स्कैन कया जा सकता है।

वेबकैम (Webcam) :

वेबकैम (Webcam) Input Device
वेबकैम (Webcam)

1. इंटरनेट पर फोटो देखने तथा फोटो लेने के लिए वेबकैम का प्रयोग होता है।
2. इसका प्रयोग कर इंटरनेट की सहायता से दूर बैठे आदमी का फोटो देखा जा सकता है, परन्तु दूसरे व्यक्ति के पास भी उपलब्ध होना चाहिए।
3. यह डिजिटल कैमरे के समान होता है। जिसे कम्प्यूटर से जोड़कर इनपुट डिवाइस के रूप में प्रयोग में लाया जाता है।

Read Also-

Leave a comment.

Your email address will not be published. Required fields are marked*