Dream 11 में अपनी ड्रीम टीम कैसे बनाये और मैच जीतें? 2023

64
224551
Dream11 में टीम कैसे बनाये
dream11 kaise khele in hindi, dream11 register kaise kare, dream11 kaise jeete in hindi

Dream11 me team kaise banaye, dream11 me team kaise banaya jata hai, ड्रीम 11 में टीम कैसे बनाएं, dream11 me paise kaise jite, Create Team, Earn Money with dream 11

Dream11 में टीम कैसे बनाये? Dream11 की जानकारी

Dream11 team kaise banaye, How to play and win cash prizes, IPL 2023:- Dream11 में टीम कैसे बनाये- Dream11 कैसे खेले टीम कैसे बनाये हिंदी में, दोस्तों में इस पोस्ट में dream11 खेलने के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी और dream11 game से जुडी सभी बातें आपसे शेयर की जाएँगी तो चलिए जानते हे ड्रीम 11 के बारे में।

Dream 11 क्या है?

Dream11 एक स्पोर्ट गेमिंग एप्लीकेशन है, जिसमे की आप लीगल तरीके से किसी भी स्पोर्ट में अपनी टीम बनाकर उससे असली के पैसे कमा सकते हैं. इसमें सबसे पहले आपको आपका पसंदीदा स्पोर्ट्स चुनना होगा, इसके बाद आपको अप्पकी एक टीम बनना होगा, जैसे की अगर आपको Cricket पसंद है तो आप क्रिकेट की बहोत साड़ी लीग से सेलेक्ट कर सकते हैं, जैसे की अगर आपने आईपीएल में अपनी टीम बनाना है, तो आपको दोनों टीम से बराबर – बराबर खिलाडी सेलेक्ट करने होंगे, जिसके बाद आप अपनी टीम बना कर मैच खेल सकते हैं।

Dream11 Fantasy क्रिकेट गेम कैसे खेलें और पैसे कमाएं

Dream11 में टीम कैसे बनाये, Dream11 kaise khele, dream11 team prediction

Dream11 क्रिकेट प्रतियोगिता के साथ शुरू करना काफी सरल है। यदि आप पैसे शामिल किए बिना खेलना चाहते हैं, तो आप अभ्यास मैचों में भी भाग ले सकते हैं। Dream 11 भारत का सबसे बड़ा खेल खेल है जिसमें 2 करोड़ से अधिक खेल प्रशंसकों का तेजी से बढ़ता उपयोगकर्ता आधार है।

Dream11 आपके खेल ज्ञान और कौशल का उपयोग करके खेला जाता है। आप क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी और एनबीए के लिए असली खिलाड़ियों से बनी अपनी टीम चुन सकते हैं।

अधिकतम 100 क्रेडिट के बजट में आप अपनी टीम बनाएं। आपकी टीम वास्तविक जीवन के मैचों में आपके चुने गए खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर अंक अर्जित करती है।

Dream11 में टीम बनाये और मैच जीतें

Dream11 App डाउनलोड करें ₹200 रूपये FREE पाये

आप ड्रीम 11 में प्रैक्टिस मैच भी खेल सकते हैं. और जब आपको समझ आने लगे की मैच कैसे खेलते हैं, तब फिर आप पैसे वाले मैच खेल सकते हैं, और पैसे कमा सकते हैं।

आप ड्रीम 11 में अपनी खुद की टीम बना सकते हैं, जैसे की अगर आपको क्रिकेट अच्छा लगता है तो आप क्रिकेट खेल सकते हैं, आप IPL में अपनी टीम बना सकते हैं।

Dream11 में टीम कैसे बनाये- (How to create team on Dream11 in Hindi)

Step 1: सबसे पहले आपको ड्रीम 11 की लेटेस्ट एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा, एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें- Android OR IOS

Dream11 में अकाउंट बनाते समय ये invite code AMANI420VW का इस्तेमाल करें और पाए ₹200 कैश बोनस।

Step 2: अब आपको एप्प में लॉगिन करना है, अपने मोबाइल नंबर या ईमेल ID से. अब किसी भी चल रही और आने वाली क्रिकेट मैच की लिस्ट से किसी भी मैच को सेलेक्ट करें और ‘Create Team’ बटन पर क्लिक करें।

Dream11 में टीम कैसे बनाये

Step 3: नीचे दी गई सभी श्रेणियों में से अपनी ड्रीम 11 टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन करें:

  • WK – Wicket-keeper
  • BAT – Batsmen
  • BOWL – Bowlers
  • AR – All-rounders
dream 11 team kaise banaye 1st rank kaise laayen

निचे दिए गए वीडियो में भी आप देख सकते हैं की टीम कैसे बनाई जाती है।

Step 4: अपनी टीम बनाने के बाद अब आपको आपकी ड्रीम टीम का Captain और Vice Captain बनाना है Captain aur Vice Captain को सेलेक्ट करने के बाद आपकी टीम बन जाएगी.

Dream 11 पर वही टीम जीतेगी जिसका की Caption और Vice Caption अच्छे खेल रहे हो, और हाँ टीम के सभी प्लेयर्स भी खेलने चाइये, अगर आपका कोई एक प्लेयर भी नहीं खेल रहा होगा तो आपको मैच जीतने में बहोत परेशानी हो सकती है. आपको बॉलर और बैट्समैन का सही कॉम्बिनेशन बनाना होगा, तभी आप मैच को जीत सकते हैं.

C का मतलब Caption और VC का मतलब Vice Caption से होता है। जब आप मैच Join करते है तब वहां आपको C और VC चुनने के लिए ऑप्शन आता है । इससे आपको डबल और डेड गुना पॉइंट मिलते हैं ।

Dream 11 में First Rank कैसे लायें?

1- पहले बैटिंग करने वाली टीम कितने रन बना सकती है और कितने विकेट गवा सकती है इस बात का अनुमान लगाये।

2- दूसरी टीम कितने रन बना सकती है और कितने आउट होगें इस बात का अनुमान लगाये जैसे

  • क्या फर्स्ट ऑडर रन बनाएंगे
  • फर्स्ट ऑडर का एक खिलाड़ी चलेगा या दोनों
  • क्या सेकंड ऑडर रन बनाएंगे
  • सेकंड ऑडर का एक खिलाड़ी चलेगा या दोनों
  • क्या ऑल राउंडर ऑडर की बैटिंग आयेगी और रन बनाएंगे
  • क्या ऑल राउंडर ऑडर को बॉलिंग मिलेगी और विकेट लेगें।

3- अगर विकेट ज्यादा हो सकती है तो Blowers पर ध्यान दे

4- अगर विकेट कम हो सकती है तो Batsmsn पर ध्यान दे।

5- अगर रन ज्यादा बनेंगे तो कैप्टेन बैट्समेन को बनायें और अगर विकेट ज्यादा गिरेगी तो कैप्टेन बॉलर को बना सकते है।

Install the Dream 11 App

Dream11 Points System Cricket (ड्रीम 11 पॉइंट सिस्टम)

Dream11 Batting points
Dream11 Bowler points
dream11 fielding points

Dream11 Fantasy Cricket Rules

  1. जिसे भी आप captain select करते हैं, उसके point दुगना यानी 2 से multiply हो जाते हैं।
  2. Vice captain के point 1.5 से multiply हो जाते हैं।
  3. Batsman एक रन बनाता है, तो उसे 0.5 point मिलते हैं।
  4. Bowler एक wicket लेता है, तो उसे 10 point मिलते हैं।
  5. अगर कोई player कैच करता है, तो उसे 4 point मिलते हैं।
  6. एक चौका मारने पर 0.5 point मिलते हैं।
  7. एक सिक्स मारने पर 1 point मिलता है।

आप जब भी dream11 टीम बनाये तो खिलाड़ियों के प्रदर्शन का अनुमान लगाये और दिमाख के साथ दिल से काम करें और साथ ही किसी भी खिलाडी को नजरअंदाज नहीं करें क्योंकि अगर आपकों 1 पॉइंट भी कम मिलता है तो आप हजारों टीमो से पीछे रह सकते है।

FAQ

Q: Dream11 में एक करोड़ कैसे जीते?

Ans: Dream11 में एक करोड़ रुपये जीतने के लिए आपको मेगा कांटेस्ट में भाग लेना होगा। और वहां पर एक अच्छी टीम बनानी होगी। जब आप कम से कम 10 टीम एक कांटेस्ट में बना लेंगे तब आप मेगा कांटेस्ट जीत सकते हैं।

Q: ड्रीम 11 में मैच कैसे जीते?

Ans: ड्रीम 11 में मैच जीतने के लिए आपको एक अच्छी टीम बनानी होगी। आपको टीम बनाते समय सबसे पहले तो गेम के बारे में नॉलेज होना चाइये और इसके साथ एक अच्छी टीम बनाये और फिर आप मैच जीत सकते हैं।

बहोत से लोगो का माना है कि ड्रीम11 में जीतने के लिए हमारी क़िस्मत का अच्छा होना बहुत ज़रूरी है लेक़िन यह पूरी तरह से सही नही है क्योंकि यह एक क्रिकेट गेम है जिसमे जीतने के लिए आपकों सही जानकारी और ज्ञान का होना आवश्यक है क्योंकि क्रिकेट में 11 खिलाड़ी खेलतें है और दोनों टीमो को मिलाकर 22 हो जाते है अब अगर आप Dream11 खेलते है तो आपकों दोनों टीम में उन्ह सभी 11 खिलाड़ियों का चुनाव करना पड़ता है जो 22 खिलाड़ियों में सबसे सवश्रेष्ठ प्रदर्शन करते है।

तो अब आपको समझ में आगया होगा की Dream11 में टीम कैसे बनाये और कैसे अपनी Dream11 टीम बना कर पैसे कमाएं. अगर आपको कुछ समझ में न आया हो तो आप हमसे निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

Also Read:-

64 COMMENTS

  1. सही कहा आपने ये किस्मत की बात नही है अपने ऊपर भरोसा करना पड़ता है 22 खिलाड़ियो मे से 11 खिलाड़ी लेना अपने ऊपर डिफ़ेंड करता है

  2. Dream 11 बहुत ही अच्छा है इसे पाने के लिए हमे क्या करना पड़ेगा आपके पास हर सम्सेया का समाधान तो होगा ही हमे इतना ही जानकारी चाहिए

  3. Enter Hindi
    Very Nice Content sir. Thankyou for a brief Knowledge. You have done fantastic work. You are really very very done hard work for this content. Thankyou once again

  4. Dear Sir/mam आपने Dream11 के बारे क्या शानदार प्रेजेंटेशन दिया और साथ ही अच्छे से Describe भी किया है जो की Readers को आसानी से समझ में आ रहा है.
    Sir/mam प्लीज Review my blog and Please Share Your Importance Tips its Humble Request Sir/mam. Thankyou so much
    https://cricunbound.com/how-to-download-play-and-win-more-cash-dream-11-app-hindi/

  5. सर मुझे कुछ समझ में नहीं आया प्लिज हमको विस्तार से जानकारी दी जाऐ कोई भी जानकारी दे सकते है

  6. dream11 में टीम का चयन करते समय पिच कंडीशन कौन से बोलर और कौन से बैट्समैन चलेंगे ! किसे कप्तान किसे वॉइस कप्तान चुनेंगे ! यह कैसे पता किया जा सकता है और किस तरीके से बेस्ट टीम बनाई जा सकती है

  7. सर
    आपने इसमें बहुत अच्छे से समझाया है हमको समझ में भी आया है अब समस्या यह है कि अच्छी टीम में बेस्ट प्लेयर कौन खेलेंगे और कौन नहीं खेलेंगे कैसे पता लगाया जा सकता है !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here