अपने iPhone या iPad पर Netflix का इस्तेमाल कैसे करें

अपने iPhone या iPad पर Netflix के विभिन्न फ़ीचर के साथ ही, अपना अकाउंट सेट अप करने और उससे साइन आउट करने का तरीका जानें.

जो iPhone और iPad iOS/iPadOS वर्ज़न 17 या उसके बाद के वर्ज़न पर चलते हैं, उनके लिए Netflix ऐप का लेटेस्ट वर्ज़न उपलब्ध है. अपने डिवाइस का वर्ज़न ढूंढने का तरीका जानें.

ध्यान दें: अगर ऐप पहले डाउनलोड किया गया है, तो आप iOS 5 या उसके बाद के वर्ज़न वाले iOS डिवाइस पर Netflix ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. App Store से फिर से ऐप डाउनलोड करने का तरीका जानें.

अपने iPhone या iPad पर Netflix ऐप डाउनलोड करने के लिए, नीचे दिए गए स्टेप फ़ॉलो करें.

  1. App Store खोलें.

  2. खोजें को चुनें.

  3. खोज बार में Netflix टाइप करें और खोजें बटन पर टैप करें.

  4. Netflix खोज के नतीजे चुनें.

  5. पाएं चुनें या Cloud आइकॉन पर टैप करें.

  6. होम स्क्रीन पर Netflix आइकॉन पर टैप करें.

  7. अपना Netflix ईमेल पता और पासवर्ड डालें, फिर साइन इन करें को चुनें.

आपका डिवाइस अब Netflix अकाउंट से कनेक्ट हो गया है.

सपोर्टेड डिवाइस पर Netflix के स्ट्रीमिंग फ़ीचर में ये चीज़ें शामिल हैं:

खोजें
अपने iPhone या iPad का इस्तेमाल करते समय सीधे Netflix ऐप का उपयोग करके टीवी शो और फ़िल्में खोजें.

सबटाइटल और ऑल्टरनेट ऑडियो
जब टीवी शो या फ़िल्म चल रही हो, तब स्क्रीन पर कहीं भी टैप करके अपने प्ले ऑप्शन देखें. सबटाइटल उपलब्ध होने पर आपको दाईं ओर उन्हें चालू करने का ऑप्शन दिखाई देगा.

डाउनलोड्स
आप iOS 9 या इसके बाद के वर्ज़न वाले iOS डिवाइस पर ऑफ़लाइन देखने के लिए टीवी शो और फ़िल्में डाउनलोड कर सकते हैं.

वीडियो को दूसरे डिवाइस पर चलाएं
iPhones और iPads से वीडियो को दूसरे डिवाइस पर चलाया जा सकता है. इसके लिए Apple के लिए बने कई कनेक्शन किट्स का इस्तेमाल किया जा सकता है. Apple की सपोर्ट साइट पर ज़्यादा जानकारी उपलब्ध है.

पिक्चर-इन-पिक्चर (iOS 14 या इसके बाद का वर्ज़न होना ज़रूरी है)
iPad और iPhone के कुछ मॉडल में आप दूसरे ऐप इस्तेमाल करने के दौरान Netflix देख सकते हैं. इस फ़ीचर को इस्तेमाल करने के पूरे निर्देश देखने के लिए Apple की सपोर्ट साइट पर जाएं.

ध्यान दें: ऐड-सपोर्टेड प्लान में पिक्चर-इन-पिक्चर की सुविधा उपलब्ध नहीं है.

Spatial ऑडियो (iOS 14.6 या इसके बाद का वर्ज़न होना ज़रूरी है)
Netflix के प्रीमियम प्लान का लुत्फ़ iPad और iPhone के कम्पैटिबल मॉडल पर AirPods Pro और AirPods Max हेडफ़ोन के ज़रिए ही उठाया जा सकता है. Spatial ऑडियो के इस्तेमाल के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, Apple सहायता साइट पर जाएं.

ध्यान दें: इंटरनेट कनेक्शन का इस्तेमाल करके Netflix की स्ट्रीमिंग के दौरान ही Spatial ऑडियो को सपोर्ट किया जाता है.. डाउनलोड किए गए टीवी शो और फ़िल्मों में स्टीरियो या बाइनॉरल ऑडियो सुनाई देगा.

हाई डायनामिक रेंज (HDR)
iPhone और iPad के कुछ मॉडल में Netflix, Dolby Vision या HDR में चल सकता है. नीचे दिए गए सेक्शन में देखें कि आपका मोबाइल डिवाइस HDR को सपोर्ट करता है या नहीं.

ध्यान दें:HDR लेबल होने पर भी शायद कुछ डिवाइस हमेशा HDR पर स्ट्रीम न करें, जैसे कि अगर डिवाइस लो पावर मोड में हो या सेल्यूलर कनेक्शन का इस्तेमाल कर रहा हो.

कम्पैटिबल मॉडल और रिज़ोल्यूशन

HDR को सपोर्ट करने वाले iPhones में, HDR में Netflix देखने के लिए, iOS का लेटेस्ट वर्ज़न होना चाहिए.

मॉडल

रिज़ोल्यूशन

  • iPhone 5, iPhone 5C और iPhone 5S

  • iPhone 6, iPhone 6S

  • iPhone 7

  • iPhone SE (पहली जनरेशन)

480p (iOS 5 और iOS 6)

720p (iOS 7 और इसके बाद के वर्ज़न)

  • iPhone 6 Plus, iPhone 6S Plus

  • iPhone 7 Plus

1080p

  • iPhone 8

  • iPhone SE (दूसरी जनरेशन)

  • iPhone XR

  • iPhone 11

720p

हाई डायनामिक रेंज

  • iPhone 8 Plus

  • iPhone X, iPhone XS, iPhone XS Max

  • iPhone 11 Pro, iPhone 11 Pro Max

  • iPhone 12, iPhone 12 mini, iPhone 12 Pro, iPhone 12 Pro Max

  • iPhone 13, iPhone 13 mini, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max

  • iPhone SE (तीसरी जनरेशन)

  • iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro, iPhone 14 Pro Max

  • iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max

  • iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max

1080p

हाई डायनामिक रेंज

HDR को सपोर्ट करने वाले iPads में, HDR में Netflix देखने के लिए, iPadOS का लेटेस्ट वर्ज़न होना चाहिए.

मॉडल

रिज़ोल्यूशन

iPad (चौथी जनरेशन)

480p (iOS 5 और iOS 6)

1080p (iOS 7 और इसके बाद के वर्ज़न)

iPad (पांचवीं, छठी, सातवीं, आठवीं, नौवीं और दसवीं जनरेशन)

iPad Air (पहली, तीसरी और चौथी जनरेशन)

iPad Air 2

iPad mini 2

iPad mini 3

iPad mini 4

iPad mini (पांचवीं और छठी जनरेशन)

iPad Pro 9.7"

iPad Pro 12.9" (पहली जनरेशन)

1080p

iPad Pro 10.5"

iPad Pro 11" (पहली, दूसरी और तीसरी जनरेशन)

iPad Pro 12.9" (दूसरी, तीसरी, चौथी, पांचवीं और छठी जनरेशन)

1080p

हाई डायनामिक रेंज

ध्यान दें:iPadOS 13 या इसके बाद के वर्ज़न वाले iPad पर, Safari ब्राउज़र का इस्तेमाल करके Netflix देखा जा सकता है.

मॉडल

रिज़ोल्यूशन

iPod touch छठी जनरेशन

iPod touch 7वीं जनरेशन

480p (iOS 6)

720p (iOS 7 और इसके बाद के वर्ज़न)

अपने iPhone या iPad पर Netflix से साइन आउट करने के 2 तरीके हैं:

  1. Netflix ऐप खोलें.

  2. नीचे दाईं ओर मेरा Netflix पर टैप करें.

  3. ऊपर दाईं ओर मेन्यू पर टैप करें.

  4. साइन आउट करें पर टैप करें, फिर साइन आउट करें पर फिर से टैप करके कन्फ़र्म करें.

  1. स्क्रीन के निचले हिस्से से ऊपर स्वाइप करें और फ़िलहाल खुले सभी ऐप दिखाने के लिए पॉज़ करें.

    • डिवाइस पर होम बटन मौजूद हो, तो उस पर दो बार तेज़ी से प्रेस करें.

  2. जब तक आपको Netflix ऐप न दिखे तब तक बाएं या दाएं स्वाइप करें.

  3. Netflix ऐप प्रीव्यू पर ऊपर की ओर स्वाइप करके उसे बंद करें.

    • IOS 6 में, ऐप पर टैप करें और तब तक होल्ड करें जब तक कि एक लाल बैज जिसके बीच से एक लाइन गुजर रही हो न दिखाई देने लगे, फिर ऐप को बंद करने के लिए बैज पर टैप करें.

  4. होम स्क्रीन पर वापस जाने के लिए होम बटन दबाएं.

  5. सेटिंग्स चुनें.

  6. जब तक Netflix ऐप न दिखे, नीचे स्वाइप करते रहें.

  7. Netflix चुनें.

  8. रीसेट करें टॉगल को स्लाइड करके चालू पर ले आएं.

    ध्यान दें: Netflix ऐप को रीसेट करने से ऐप के ज़रिए डाउनलोड किए गए सभी शो और फ़िल्में भी हट जाएंगी.

  9. होम स्क्रीन पर वापस जाने के लिए होम बटन दबाएं.

  10. Netflix चुनें.

  11. अपने Netflix का ईमेल ऐड्रेस और पासवर्ड डालें.

मिलते-जुलते आर्टिकल