सामग्री पर जाएँ

टेनिस

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

टेनिस खेल 2 खिलाडियो के बीच (एकल मुकाबला) या 2 खिलाडियो वाली 2 टीमो के बीच (युगल मुकाबला) खेला जाता है। टेनिस के बल्ले को टेनिस रैकट और मैदान को टेनिस कोर्ट कहते है। खिलाडी तारो से बुना हुए टेनिस रैकट के द्वारा टेनिस गेंद जो कि रबर की बनी होती है एवम जिस के उपर चटक हरे रंग के महिन रोए होते है को जाल के उपर से विरोधी के कोर्ट मे फेकते है। टेनिस की शुरूआत फ्रांस मे मध्य काल मे हुई मानी जाती है। उस समय यह खेल इन-डोर हुआ करता था। इंगलैड मे 19वी शताब्दी के अंतिम वर्षो मे लान टेनिस का जन्म हुआ, और बाद मे सारे विश्व मे लोकप्रिय हुआ। आज यह खेल ओलंपिक मे शामिल है, और विश्व के सभी प्रमुख देशो के करोडो लोगो मे काफी लोकप्रिय है। टेनिस की विश्व स्तर पर चार प्रमुख स्पर्धाए होती है जिन्हे ग्रेन्ड स्लेम कहा जाता है। यह स्पर्धा विश्व के विभिन्न भागो मे होती है। अमेरिका मे होने वाली स्पर्धा को अमेरिकन ओपन कहॉ जाता है, ऑस्ट्रेलिया की ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ़्रांस की फ़्रेन्च ओपन और लंदन की विम्बलडन कही जाती है। विम्बलडन एक घास के कोर्ट पर खेला जाता है। फ्रेंच ओपन क्ले कोर्ट पर खेला जाता है। यूएस ओपन और ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिश्रित कोर्ट पर खेला जाता है।

प्रमुख प्रतियोगीताए

टेनिस की 4 प्रमुख वार्षिक प्रतियोगिताओं को ग्रैंड स्लैम कहते है।

1 आस्ट्रेलियाई ओपन

2 फ्रेंच ओपन

3 विबंलडन

4 यूएस ओपन

प्रमुख पुरूष खिलाडी़

  1. रॉजर फ़ेडरर
  2. रफ़ाएल नडाल
  3. ल्ल्योन ीव्वित्

प्रमुख महिला खिलाडी़

1 जस्टिन हेनिन हडेन

2 मारिया शारापोवा

3 एमेली मरस्‍मो

4 स्‍वेतलाना कुत्‍जेनेत्‍सेवा

5 नाडिया पेट्रोवा

6 किम क्लिस्‍टर्स

7 मार्टीना हिंगिस

8 एलीना डिमिन्‍टीवा १०- न्हिग क्दोक्

यह भी देखिए

बहारी कडियाँ