सामग्री पर जाएँ

विकिपीडिया:वरिष्ठ सदस्य

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

विशिष्ट/वरिष्ठ सदस्य विकिपीडिया के अत्यंत अनुभवी एवं विश्वशनीय सदस्य होते है। यह सदस्य विकिपीडिया के समस्त सुरक्षित लेखों को संपादित करने का अधिकार रखते है। इसके अलावा इनकी अथवा प्रशासक/प्रबंधक सहमति पर इन्हें रोलबैक, पुनरीक्षक एवं स्वतःपरीक्षित समुदाय के अधिकार भी दिये जाते है। यह सदस्य मुख्यत: प्रबंधको जैसे समस्त उपयोगी अधिकार रखते है। इनके अधिकार निम्नलिखित है-

  • स्वत:स्थापित सदस्य जैसा बर्ताव करें (autoconfirmed)
  • Captcha में जाये बिना Captcha का इस्तेमाल करने के लिये मजबूर करें (skipcaptcha)
  • Save books as community page (collectionsaveascommunitypage)
  • Save books as user page (collectionsaveasuserpage)
  • अस्तित्व में होनेवाले फ़ाईल पर पुनर्लेखन करें (reupload)
  • पन्नोंके नाम बदलें (move)
  • फ़ाईल अपलोड करें (upload)
  • विशिष्ट पन्ना जिसने बदला हो उसे जल्दी पूर्ववत करें (rollback)
  • बदलाव पेट्रोल्ड करके मार्क करें (patrol)
  • सभी बदलाव पेट्रोल्ड करके मार्क करें (autopatrol)
  • सुरक्षित लेखों को संपादित करे (editprotected)