Jaipur airport: लौटने लगी रौनक, प्रतिदिन 33 से 34 तक पहुंचा फ्लाइट्स का शिड्यूल
Jaipur International Airport: कोरोना काल में अनलॉक होने के बाद भी यात्रीभार को तरस रहे एयरपोर्ट पर अब चहलपहल बढ़ने लग ग ...अधिक पढ़ें
- Last Updated :
जयपुर. कोरोना काल में अनलॉक (Unlock) होने के बाद अब जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jaipur International Airport) पर धीरे धीरे रौनक लौटने लगी है. फ्लाइट्स के शिड्यूल में हर सप्ताह अब इजाफा किया जा रहा है. अनलॉक के पहले दौर में जहां महज 18 फ्लाइट्स शिड्यूल (Flights schedule) हो रही थी वहीं इनका आंकड़ा 33 से 34 तक पहुंचने लग गया है. पहले की बजाय अब यात्रियों की तादाद भी लगाातार बढ़ती हुई नजर आ रही है. उम्मीद की जा रही है अगले दो महीने में जयपुर एयरपोर्ट अपने पुराने शिड्यूल पर फिर से लौट आएगा जो कोरोना काल से पहले था.
मई के मुकाबले दुगुनी हुई उड़ानें
गत 22 मई को घरेलू उड़ानों को हरी झंडी मिलने के बाद जयपुर एयरपोर्ट पर महज 18 फ्लाइट्स का शिड्यूल तैयार किया गया था. दो महीने तक ये शिड्यूल केवल 22 तक ही पहुंच पाया. इनमें भी रोजाना दर्जनभर फ्लाइट रद्द होती रही और एक भी दिन सभी 18 फ्लाइट्स ने दिनभर में उड़ान नहीं भरी. लेकिन अब धीरे-धीरे यात्रियों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. इसके चलते पिछले एक महीने में फ्लाइट्स का शिड्यूल अब 33 से 34 पर पहुंच गया है. ऐसा नहीं है कि अब यात्रियों के अभाव में फ्लाइट्स रद्द नहीं हो रही हैं लेकिन उनकी संख्या बेहद कम हो गई है.
बड़ा सड़क हादसा: कार ट्रेलर में घुसी, पूगल थाना प्रभारी और कांस्टेबल समेत 3 की मौत
रद्द होने वाली फ्लाइट्स का आंकड़ा कम हुआ
कोरोना काल में जयपुर एयरपोर्ट ने वो दिन भी देखा है जब एक फ्लाइट में एक ही पैसेंजर जयपुर से आगरा गया था. कम यात्रीभार के कारण सभी फ्लाइट्स में सोशल डिस्टेसिंग की पालना अपने आप ही हो रही है क्योंकि कोरोना काल में फ्लाइट्स में सभी सीटें कभी भरी ही नहीं. यही कारण था कि कम यात्रियों के चलते चार महीने में सैंकड़ो के करीब फ्लाइट्स रद्द हईं. एयरलाइंस कंपनियां भी लगातार घाटे से जूझ रही थी. लेकिन पिछले एक महीने में हालात में सुधार होता नजर आ रहा है. फ्लाइट्स की संख्या में धीरे धीरे इजाफा किया जा रहा है. पहले की तुलना में यात्रीभार भी बढ़ने लगा है और रद्द होने वाली फ्लाइट्स का आंकड़ा एक दर्जन से 2 या 4 पर पहुंच गया है.
Rajasthan: दो दर्जन सरकारी विभागों में खाली पड़ी हैं पोस्ट, 50 हजार पदों पर भर्तियों का इंतजार
विमान कंपनियों ने बढ़ाई फ्लाइट्स की संख्या
बढ़ते हुए यात्रीभार को देखते हुए एयरलाइंस कंपनियों की भी जान में जान आ गई है. इंडिगो ने अपनी उड़ानों की संख्या जयपुर से दिनभर में 16 कर दी है और इंडिगो के सभी 16 विमान रोज उड़ान भर रहे हैं. स्पाइसजेट भी अब 2 से 8 उड़ानों पर आ गया है. एयर इंडिया ने अपनी उड़ानों की संख्या 1 से बढ़ाकर 4 कर दी है. गो-एयर और एयर एशिया जहां शुरू में बिल्कुल उड़ान नहीं भर रहा थी अब दोनों एयरलाइंस कंपनियों ने अपनी 2-2 उड़ानें शुरू कर दी है. कोरोना काल से पहले जयपुर एयरपोर्ट से 68 से 70 फ्लाइट्स रोज उड़ान भरती थी.
Tags: COVID 19, Jaipur Airport