'विवाह' में नजर आई ये चाइल्ड आर्टिस्ट, अब हो चुकी है बेहद हसीन और ग्लैमरस, क्या TV एक्ट्रेस का नाम बता पाएंगे आप?
bell-iconcloseButton
bell-iconNOTIFICATIONS VIEW FULL LIST
DISCOVER
SHARE
हिंदी समाचार / photo gallery / entertainment / 'विवाह' में नजर आई ये चाइल्ड आर्टिस्ट, अब हो चुकी है बेहद हसीन और ग्लैमरस, क्या TV एक्ट्रेस का नाम बता पाएंगे आप?

'विवाह' में नजर आई ये चाइल्ड आर्टिस्ट, अब हो चुकी है बेहद हसीन और ग्लैमरस, क्या TV एक्ट्रेस का नाम बता पाएंगे आप?

Vivaah Child Actress Aditi Bhatia: विवाह में शाहिद (Shahid Kapoor) और अमृता के अलावा भी ऐसे कई स्टार थे, जिनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई. फिर चाहे वे आलोक नाथ हों, अनुपम खेर, अमृता प्रकाश और समीर सोनी, सूरज बड़जात्या की इस फिल्म में सभी स्टार नोटिस हुए.

instagram

मुंबईः शाहिद कपूर और अमृता राव स्टारर 'विवाह' (Vivaah) एक ऐसी फिल्म है, जिसे आज भी दर्शकों के बीच खूब पसंद किया जाता है. इस फिल्म के गाने से लेकर कैरेक्टर तक, सभी को खूब पसंद किया गया था. इसे शाहिद कपूर और अमृता राव के करियर की बेस्ट फिल्मों में से एक माना जाता है. यही वो फिल्म थी, जिसने शाहिद कपूर को सबका चहेता बना दिया. इस फिल्म में एक और एक्ट्रेस थी, जिन्होंने बड़े होकर टीवी इंडस्ट्री में नाम कमाया. ये एक्ट्रेस हैं अदिति भाटिया, जिन्होंने फिल्म में पूनम की छोटी बहन रजनी के बचपन का रोल प्ले किया था. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @aditi_bhatia4)

instagram

फिल्म में छोटे किरदार से ही अदिति भाटिया ने सबको खूब इंप्रेस किया था. विवाह की ये चाइल्ड आर्टिस्ट अब काफी बड़ी हो गई हैं और साथ ही साथ खूबसूरत और ग्लैमरस भी. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @aditi_bhatia4)

instagram

अदिति भाटिया ने विवाह के अलावा शाहिद की एक और फिल्म में काम किया था और वो थी 'चांस पे डांस'. इसके अलावा वह इमरान हाशमी स्टारर 'द ट्रेन' और 'शूट आउट एट लोखंडवाला' जैसी फिल्मों में भी बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट दिखाई दीं. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @aditi_bhatia4)

instagram

बड़े होने के बाद अदिति दिव्यांका त्रिपाठी स्टारर 'ये हैं मोहब्बतें' में दिखाई दी थीं. इसमें उन्होंने इशिता भल्ला की बेटी रूही भल्ला का किरदार निभाया था. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @aditi_bhatia4)

instagram

वर्कफ्रंट की बात करें तो अदिति आखिरी बार 'ये हैं मोहब्बतें' में ही दिखाई दी थीं. हालांकि, अब वह सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़ी रहती हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @aditi_bhatia4)

instagram

सोशल मीडिया पर अदिती अक्सर तस्वीरें-वीडियो शेयर करती रहती हैं. अपने फैशनेबल अंदाज से वह लाखों लोगों को अपना दीवाना बना चुकी हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @aditi_bhatia4)

instagram

भले ही अदिति इन दिनों स्क्रीन से दूर हैं, लेकिन फैंस से दूर नहीं हुई हैं. इंस्टाग्राम पर अदिति के 6 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @aditi_bhatia4)

  • instagram
    00

    'विवाह' में नजर आई ये चाइल्ड आर्टिस्ट, अब हो चुकी है बेहद हसीन और ग्लैमरस, क्या TV एक्ट्रेस का नाम बता पाएंगे आप?

    मुंबईः शाहिद कपूर और अमृता राव स्टारर 'विवाह' (Vivaah) एक ऐसी फिल्म है, जिसे आज भी दर्शकों के बीच खूब पसंद किया जाता है. इस फिल्म के गाने से लेकर कैरेक्टर तक, सभी को खूब पसंद किया गया था. इसे शाहिद कपूर और अमृता राव के करियर की बेस्ट फिल्मों में से एक माना जाता है. यही वो फिल्म थी, जिसने शाहिद कपूर को सबका चहेता बना दिया. इस फिल्म में एक और एक्ट्रेस थी, जिन्होंने बड़े होकर टीवी इंडस्ट्री में नाम कमाया. ये एक्ट्रेस हैं अदिति भाटिया, जिन्होंने फिल्म में पूनम की छोटी बहन रजनी के बचपन का रोल प्ले किया था. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @aditi_bhatia4)

    MORE
    GALLERIES