'विवाह' में नजर आई ये चाइल्ड आर्टिस्ट, अब हो चुकी है बेहद हसीन और ग्लैमरस, क्या TV एक्ट्रेस का नाम बता पाएंगे आप?
Vivaah Child Actress Aditi Bhatia: विवाह में शाहिद (Shahid Kapoor) और अमृता के अलावा भी ऐसे कई स्टार थे, जिनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई. फिर चाहे वे आलोक नाथ हों, अनुपम खेर, अमृता प्रकाश और समीर सोनी, सूरज बड़जात्या की इस फिल्म में सभी स्टार नोटिस हुए.
मुंबईः शाहिद कपूर और अमृता राव स्टारर 'विवाह' (Vivaah) एक ऐसी फिल्म है, जिसे आज भी दर्शकों के बीच खूब पसंद किया जाता है. इस फिल्म के गाने से लेकर कैरेक्टर तक, सभी को खूब पसंद किया गया था. इसे शाहिद कपूर और अमृता राव के करियर की बेस्ट फिल्मों में से एक माना जाता है. यही वो फिल्म थी, जिसने शाहिद कपूर को सबका चहेता बना दिया. इस फिल्म में एक और एक्ट्रेस थी, जिन्होंने बड़े होकर टीवी इंडस्ट्री में नाम कमाया. ये एक्ट्रेस हैं अदिति भाटिया, जिन्होंने फिल्म में पूनम की छोटी बहन रजनी के बचपन का रोल प्ले किया था. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @aditi_bhatia4)
फिल्म में छोटे किरदार से ही अदिति भाटिया ने सबको खूब इंप्रेस किया था. विवाह की ये चाइल्ड आर्टिस्ट अब काफी बड़ी हो गई हैं और साथ ही साथ खूबसूरत और ग्लैमरस भी. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @aditi_bhatia4)
अदिति भाटिया ने विवाह के अलावा शाहिद की एक और फिल्म में काम किया था और वो थी 'चांस पे डांस'. इसके अलावा वह इमरान हाशमी स्टारर 'द ट्रेन' और 'शूट आउट एट लोखंडवाला' जैसी फिल्मों में भी बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट दिखाई दीं. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @aditi_bhatia4)
बड़े होने के बाद अदिति दिव्यांका त्रिपाठी स्टारर 'ये हैं मोहब्बतें' में दिखाई दी थीं. इसमें उन्होंने इशिता भल्ला की बेटी रूही भल्ला का किरदार निभाया था. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @aditi_bhatia4)
वर्कफ्रंट की बात करें तो अदिति आखिरी बार 'ये हैं मोहब्बतें' में ही दिखाई दी थीं. हालांकि, अब वह सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़ी रहती हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @aditi_bhatia4)
सोशल मीडिया पर अदिती अक्सर तस्वीरें-वीडियो शेयर करती रहती हैं. अपने फैशनेबल अंदाज से वह लाखों लोगों को अपना दीवाना बना चुकी हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @aditi_bhatia4)