वृद्धि एवं विकास में अंतर / difference between growth and development in hindi

दोस्तों अगर आप बीटीसी, बीएड कोर्स या फिर uptet,ctet, supertet,dssb,btet,htet या अन्य किसी राज्य की शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप जानते हैं कि इन सभी मे बाल मनोविज्ञान विषय का स्थान प्रमुख है। इसीलिए हम आपके लिए बाल मनोविज्ञान के सभी महत्वपूर्ण टॉपिक की श्रृंखला लाये हैं। जिसमें हमारी साइट istudymaster.com का आज का टॉपिक वृद्धि एवं विकास का अर्थ / वृद्धि एवं विकास में अंतर / difference between growth and development in hindi है।

वृद्धि एवं विकास में अंतर / difference between growth and development in hindi

वृद्धि एवं विकास में अंतर / difference between growth and development in hindi
वृद्धि एवं विकास में अंतर / difference between growth and development in hindi

अभिवृद्धि या वृद्धि का अर्थ

सबसे पहले वृद्धि एवं विकास में अंतर समझने के लिए ये समझना होगा कि वृद्धि और विकास क्या होता हैं।

वृद्धि और विकास दोनों शब्द प्रायः एक ही अर्थ प्रयोग किये जाते हैं, किन्तु मनोवैज्ञानिकों के अनुसार इसमें कुछ अन्तर होता है। अभिवृद्धि शब्द का प्रयोग सामान्यतः शरीर और उसके अंगों के भार तथा आकार में वृद्धि के लिए किया जाता है। इस वृद्धि को नापा और तोला जा सकता है। वृद्धि और विकास दोनों शब्द प्रायः एक ही अर्थ प्रयोग किये जाते हैं, किन्तु मनोवैज्ञानिकों के अनुसार इसमें कुछ अन्तर होता है। अभिवृद्धि शब्द का प्रयोग सामान्यतः शरीर और उसके अंगों के भार तथा आकार में वृद्धि के लिए किया जाता है। इस वृद्धि को नापा और तोला जा सकता है।

विकास का अर्थ

उदाहरण-  ऊंचाई , भार, चौड़ाई , हाथ-पैर का बढ़ना, बालों का बढ़ना आदि की वृद्धि अभिवृद्धि कहलायेगी ।

विकास का सम्बन्ध अभिवृद्धि से अवश्य होता है, पर यह शरीर के अंगों में होने वाले पारिवर्तनों को विशेष रूप से व्यक्त करता है।

See also  सिगमण्ड फ्रायड का मनोविश्लेषणात्मक सिद्धांत / Freud's psychoanalytic theory in hindi

उदाहरण- बालक की हड्डियाँ आकार में बढ़ती है, यह बालक की अभिवृद्धि है, जबकि हड्डियाँ कड़ी हो जाने के कारण उनके शरीर में जो परिवर्तन आ जाता है, वह विकास को दर्शाता है। इस प्रकार विकास में अभिवृद्धि का भाव निहित रहता है।

अभिवृद्धि एवं विकास में अन्तर / difference between growth and development in hindi

क्र०सं०वृद्धि या अभिवृद्धि
(growth)
विकास
(development)
1अभिवृद्धि का स्वरूप बाह्य होता है।विकास आन्तरिक होता है।
2अभिवृद्धि कुछ समय के बाद रूक जाता है।जबकि विकास जीवन पर्यन्त चलता रहता है।
3वृद्धि का अर्थ संकुचित है। यह विकास के अवयवों में से ही एक है।जबकि विकास का अर्थ व्यापक है। शारीरिक विकास के साथ-साथ बौद्धिक, सामाजिक तथा संवेगात्मक विकास भी होता है।
4अभिवृद्धि की कोई निश्चित दिशा नहीं होता है।विकास एक निश्चित दिशा में होता है।
5अभिवृद्धि का कोई लक्ष्य नहीं होता है।विकास का कोई न कोई लक्ष्य होता है।
6अभिवृद्धि केवल शारीरिक पक्षों में होने वाला परिवर्तन है।जबकि विकास सम्पूर्ण पक्षों में होने वाला परिवर्तन है।
7अभिवृद्धि सीधे मापा जा सकता है। उदाहरण- ऊँचाई, भार को सीधे मापा जा सकता है।जबकि विकास सम्पूर्ण पक्षों में होने वाला परिवर्तन है।
वृद्धि एवं विकास में अन्तर / difference between growth and development in hindi




                                        निवेदन

आपको यह टॉपिक कैसा लगा , हमें कॉमेंट करके जरूर बताएं । आपका एक कॉमेंट हमारे लिए बहुत उत्साहवर्धक होगा। आप इस टॉपिक वृद्धि एवं विकास का अर्थ / वृद्धि एवं विकास में अंतर / difference between growth and development in hindi को अपने मित्रों के बीच शेयर भी कीजिये ।

Tags  –  वृद्धि किसे कहते हैं, विकास किसे कहते है, वृद्धि एवं विकास में क्या सम्बंध हैं,अभिवृद्धि एवं विकास क्या है,वृद्धि एवं विकास का अर्थ / वृद्धि एवं विकास में अंतर / difference between growth and development in hindi

Leave a Comment