Please enable javascript.benefits of indane chotu gas cylinder- इंडेन का छोटू गैस सिलेंडर

बिना एड्रेस प्रूफ के भी मिल जाएगा LPG कनेक्शन, जानें कैसे और कौन दे रहा सर्विस

Authored byरीतिका सिंह | नवभारतटाइम्स.कॉम 18 Jul 2021, 12:52 pm

LPG (लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस) यूजर्स की बढ़ती मांगों को पूरा करने और ग्राहकों को और बेहतर सुविधा देने के लिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Indian Oil) ने एक छोटा रसोई गैस सिलेंडर लॉन्च किया, जिसे छोटू (Chotu Gas Cylinder) के नाम से भी जाना जाता है।

indane chotu gas cylinder you can get lpg connection without address proof
अगर आप एलपीजी (LPG) कनेक्शन लेना चाहते हैं लेकिन आपके नाम पर कोई एड्रेस प्रूफ नहीं है तो परेशान न हों। आप बिना एड्रेस प्रूफ भी इसे ले सकते हैं। इसकी सुविधा आपको दे रही है इंडियन ऑयल (Indian Oil) की इंडेन एलपीजी (Indane)। इंडेन ने बिना एड्रेस प्रूफ भी एलपीजी कनेक्शन देने की सुविधा दी हुई है लेकिन इसके साथ एक शर्त जुड़ी है। शर्त यह है कि आप कंपनी के 5 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर का कनेक्शन ही बिना एड्रेस प्रूफ ले सकते हैं। इसे इंडेन का छोटू गैस सिलेंडर (Chotu Gas Cylinder) करार दिया गया है।


​फ्री ट्रेड LPG सिलेंडर है छोटू

​फ्री ट्रेड LPG सिलेंडर है छोटू

एलपीजी (लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस) यूजर्स की बढ़ती मांगों को पूरा करने और ग्राहकों को और बेहतर सुविधा देने के लिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने एक छोटा रसोई गैस सिलेंडर लॉन्च किया, जिसे छोटू के नाम से भी जाना जाता है। यह 5 किलोग्राम का एफटीएल (फ्री ट्रेड एलपीजी) सिलेंडर है। एक मिनी रसोई गैस सिलेंडर छोटू, विशेष रूप से शहरी और अर्ध शहरी क्षेत्रों में प्रवासी आबादी के लिए शुरू किया गया है, जिनके पास स्थानीय पते का प्रमाण नहीं है, गैस खपत कम है।

​कहां से और कैसे ले सकते हैं छोटू

​कहां से और कैसे ले सकते हैं छोटू

ग्राहक इंडेन डिस्ट्रीब्यूटरशिप के व्यापक नेटवर्क और अन्य पॉइंट ऑफ सेल्स जैसे इंडियन ऑयल रिटेल आउटलेट्स, चुनिंदा किराना स्टोर्स, चुनिंदा स्थानीय सुपरमार्केट के माध्यम से छोटू गैस सिलेंडर का लाभ उठा सकते हैं। छोटू गैस सिलेंडर लेने के लिए ग्राहक को केवल अपना पहचान प्रमाण प्रस्तुत करना होगा व कीमत देनी होगी और उन्हें कनेक्शन मिल जाएगा। रीफिल सिलेंडर देश भर में किसी भी बिक्री केंद्र या डिस्ट्रीब्यूटरशिप पर जाकर प्राप्त किया जा सकता है।

​होम डिलीवरी और बायबैक की सुविधा

​होम डिलीवरी और बायबैक की सुविधा

आप चाहें तो पॉइंट ऑफ सेल्स से छोटू गैस सिलेंडर रीफिल की होम डिलीवरी भी पा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको 25 रुपये प्रति रीफिल का अतिरिक्त डिलीवरी चार्ज देना होगा। छोटू गैस सिलेंडर का उपयोग ग्राहक अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी शहर में कर सकते हैं। यदि सिलेंडर पॉइंट ऑफ सेल्स से खरीदते हैं तो ग्राहकों के पास 500 रुपये प्रति सिलेंडर की एक निश्चित राशि के साथ बायबैक का विकल्प भी होगा। इस दौरान सिलेंडर के उपयोग की अवधि पर ध्यान नहीं दिया जाएगा।

​मिस्ड कॉल और वॉट्सऐप से कैसे करें बुक

​मिस्ड कॉल और वॉट्सऐप से कैसे करें बुक

इंडेन के 5 किलो के छोटू सिलेंडर को मिस्ड कॉल और वॉट्सऐप के जरिए भी बुक किया जा सकता है। मिस्ड कॉल के लिए कंपनी ने विशेष नंबर 8454955555 जारी किया है। देश के किसी भी कोने से इस नंबर पर मिस्ड कॉल से आप छोटू सिलेंडर बुक करा सकते हैं। इसी तरह व्हाट्सऐप के जरिए सिलेंडर बुकिंग के लिए एक वॉट्सऐप मैसेज में 'Refill' टाइप कर 7588888824 नंबर पर भेजना होगा। 7718955555 पर फोन करके भी सिलेंडर बुक करा सकते हैं।

​वापस भी किया जा सकता है सिलेंडर

​वापस भी किया जा सकता है सिलेंडर

यदि आप शहर छोड़कर जा रहे हैं या किसी और वजह से छोटू सिलेंडर वपास करना चहाते हैं तो उसी सेलिंग पॉइंट पर वापस कर सकते हैं। छोटू को इस्तेमाल के 5 साल पूरे होने से पहले इसे वापस करते हैं तो आपको सिलेंडर की कीमत का 50 फीसदी वापस मिल जाएगा। वहीं अगर इस्तेमाल के 5 साल पूरे होने के बाद वापस करते हैं तो तो रिटर्न वैल्यू घटकर केवल 100 रुपये रह जाएगी।

SBI ATM में कौन सी सर्विस फ्री में हैं उपलब्ध

लेखक के बारे में
रीतिका सिंह

अगला लेख

Businessकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर