'Google से साइन इन करें' सुविधा क्या करती है
अहम जानकारी: 'Google से साइन इन करें' सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए, आपके पास एक Google खाता होना ज़रूरी है. आपका Google खाता, वही खाता होता है जिसे आपने Gmail, Drive, और Google के दूसरे ऐप्लिकेशन के लिए इस्तेमाल किया है.
'Google से साइन इन करें' सुविधा से आपको अपने Google खाते से तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन या सेवाओं में, आसान और सुरक्षित तरीके से साइन इन करने में मदद मिलती है. इस सुविधा का इस्तेमाल करने पर, आपको अलग-अलग सेवाओं के लिए बार-बार उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड नहीं डालना पड़ता.
अहम जानकारी:
- तीसरे पक्ष ऐसी कंपनियां या डेवलपर होते हैं जो Google से बाहर के हैं. तीसरे पक्ष की सिर्फ़ ऐसी कंपनियों या डेवलपर के साथ अपना डेटा शेयर करें जो भरोसेमंद हों.
- अगर आपको अपना Google खाता ऐक्सेस करने में समस्या आ रही है, तो अपने Google खाते या Gmail को वापस पाने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.
साइन इन करने के अलग-अलग तरीके
तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन या सेवाओं में साइन इन करने के लिए, Google खाते का इस्तेमाल तीन तरीकों से किया जा सकता है. साइन इन करने के लिए, अपने Google खाते का इस्तेमाल इन तरीकों से किया जा सकता है:
- 'Google से साइन इन करें' बटन
- Google खाते से साइन-इन करने के लिए अनुरोध
- अपने-आप साइन इन होने की सुविधा
'Google से साइन इन करें' बटन
अहम जानकारी: अपने-आप साइन-इन होने की सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए, यह ज़रूरी है कि आपने Google खाते में साइन इन किया हुआ हो. साथ ही, साइन इन करने के लिए, आपने पहले ही तीसरे पक्ष के साथ अपनी प्रोफ़ाइल शेयर करने की सहमति दे दी हो. अगर आपने तीसरे पक्ष को सहमति नहीं दी है, तो 'Google खाते से साइन-इन के लिए अनुरोध' दिखेगा.
अपने-आप साइन इन होने की सुविधा इस्तेमाल करने पर, आपको किसी ऐप्लिकेशन या सेवा को फिर से इस्तेमाल करने के लिए मैन्युअल तरीके से साइन इन नहीं करना पड़ता. इससे आपको एक बेहतरीन अनुभव मिलता है. साइन इन के दौरान, एक डायलॉग बॉक्स में आपको इस प्रोसेस से जुड़ी जानकारी दिखाई जाती है.
'Google से साइन इन करें' सुविधा का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए
इंटरनेट पर वेबसाइटों और ऐप्लिकेशन में आसानी से साइन इन और साइन अप करने में, 'Google से साइन इन करें' सुविधा आपकी मदद करती है. इस दौरान, आपके Google खाते को सुरक्षित रखने के लिए, हम अपने भरोसेमंद सुरक्षा सिस्टम का इस्तेमाल करते हैं. यह सुविधा इस्तेमाल करने पर, आपको पासवर्ड याद रखने की ज़रूरत नहीं पड़ती. इससे आपको बार-बार पासवर्ड नहीं डालना पड़ता है और सुरक्षा से जुड़े खतरे कम हो जाते हैं.
बेहतर सुरक्षा
इस्तेमाल करने में आसान
अहम जानकारी: हम तीसरे पक्ष के साथ आपके Google खाते का पासवर्ड कभी भी शेयर नहीं करते.
आपकी निजता हमारे लिए बहुत अहमियत रखती है. इसलिए, हमने आपके लिए यह कंट्रोल करना आसान बना दिया है कि कौनसी जानकारी किसके साथ शेयर की जाए.
किसी तीसरे पक्ष के साथ आपकी जानकारी शेयर करने से पहले, हम आपकी सहमति लेते हैं. आपकी सहमति मिलने पर ही, हम यह जानकारी शेयर करते हैं. इस जानकारी में आपका नाम, ईमेल पता, और प्रोफ़ाइल फ़ोटो शामिल है.
'Google से साइन इन करें' सुविधा का डेटा, विज्ञापन दिखाने या दूसरे असुरक्षित कामों के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाता. ज़्यादा जानने के लिए, 'Google से साइन इन करें' सुविधा, डेटा को सुरक्षित तरीके से शेयर करने में आपकी मदद कैसे करती है लेख पढ़ें.
निजता या डेटा शेयर करने की तीसरे पक्ष की नीतियों के बारे में कोई समस्या होने पर, आपके पास उसके ऐप्लिकेशन या साइट पर 'Google से साइन इन करें' सुविधा का इस्तेमाल बंद करने का विकल्प होता है. अपना डेटा शेयर करने की सहमति देने पर, तीसरा पक्ष यह कंट्रोल करता है कि आपका कौनसा डेटा शेयर किया जाए और किसके साथ शेयर किया जाए. इसके अलावा, उसे मैनेज करने की ज़िम्मेदारी भी तीसरे पक्ष की होती है. ज़्यादा जानकारी के लिए, तीसरे पक्ष की निजता नीति देखें.'Google से साइन इन करें' सुविधा कैसे काम करती है
'Google से साइन इन करें' सुविधा की मदद से, इंटरनेट पर मौजूद अलग-अलग साइटों पर आसानी से लॉग इन किया जा सकता है. अगर आपको इस सुविधा के बारे में कुछ पूछना है, तो यहां दी गई जानकारी देखें.
क्या Google खाता न होने पर, 'Google से साइन इन करें' सुविधा का इस्तेमाल किया जा सकता है?
अगर मैंने 'Google से साइन इन करें' सुविधा इस्तेमाल करते समय, अपने Google खाते में लॉग इन नहीं किया है, तो क्या होगा?
'Google से साइन इन करें' सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए, आपको सबसे पहले अपने Google खाते में लॉग इन करना होगा.
अगर मेरे पास एक से ज़्यादा Google खाते हैं, तो 'Google से साइन इन करें' सुविधा कैसे काम करती है?
अगर आपके पास एक से ज़्यादा Google खाते हैं, तो 'Google से साइन इन करें' सुविधा आपको उनमें से कोई भी खाता इस्तेमाल करने का विकल्प देती है.
अगर वह Google खाता नहीं दिखता है जिसे आपको इस्तेमाल करना है, तो दूसरा खाता जोड़ें विकल्प चुनें.
अगर तीसरे-पक्ष के ऐप्लिकेशन पर मेरा खाता पहले से मौजूद है, तो क्या इससे कोई फ़र्क़ पड़ता है?
अगर किसी तीसरे-पक्ष के ऐप्लिकेशन या सेवा पर आपका खाता पहले से मौजूद है, तो भी आपके पास उसमें लॉग इन करने के लिए 'Google से साइन इन करें' सुविधा का इस्तेमाल करने का विकल्प होता है.
अगर तीसरे पक्ष के साथ आपका खाता पहले से मौजूद नहीं है, तो 'Google से साइन इन करें' सुविधा का इस्तेमाल करने पर, आपके लिए अपने-आप एक खाता बन सकता है.
- 'Google से साइन इन करें' सुविधा से जुड़ा आपका डेटा भी मिट जाता है. इसमें तीसरे पक्ष की साइट पर साइन इन करने के लिए आपके क्रेडेंशियल भी शामिल हैं. इसका मतलब है कि अब आपके पास मिटाए गए खाते से साइन इन करने के लिए, 'Google से साइन इन करें' बटन का इस्तेमाल करने का विकल्प नहीं होगा.
- अपना Google खाता मिटाने के बाद भी, किसी दूसरे तरीके से साइन करके तीसरे पक्ष के अपने खाते को ऐक्सेस किया जा सकता है. उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड का इस्तेमाल करके, ऐप्लिकेशन या सेवा पर साइन इन करें या सीधे तौर पर डेवलपर से संपर्क करें. आपके पास तीसरे पक्ष की साइट पर साइन इन करने के लिए, नए क्रेडेंशियल बनाने का विकल्प भी होता है.
- तीसरे पक्ष का खाता मिटाने पर, आपके Google खाते पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा. ऐसा इसलिए, क्योंकि तीसरे पक्ष के खाते और Google खाते, एक-दूसरे से अलग होते हैं.
- तीसरा पक्ष, Google को इसकी सूचना नहीं देता है. ऐसा तब भी होता है, जब आपने 'Google से साइन इन करें' सुविधा का इस्तेमाल करके खाता बनाया हो. आपके Google खाते में अब भी यह दिख सकता है कि वह ऐप्लिकेशन या सेवा आपके खाते से जुड़ी है.
- तीसरा पक्ष आपके डेटा को कैसे हैंडल करता है, यह जानने के लिए उसकी सेवा की शर्तों को पढ़ें. कुछ तीसरे पक्ष सिर्फ़ आपके खाते को बंद कर देते हैं. हालांकि, कुछ तीसरे पक्ष अपनी सेवा से आपका डेटा मिटा देते हैं.
- अगर आपका डेटा मिटा दिया जाता है, तो आपको उस ऐप्लिकेशन या सेवा के लिए एक नया खाता बनाना होगा. ऐसा करने के लिए, आपके पास अब भी 'Google से साइन इन करें' सुविधा का इस्तेमाल करने का विकल्प होता है. हालांकि, इसके लिए आपको किसी दूसरे Google खाते का इस्तेमाल करना पड़ सकता है.
कनेक्शन वाले पेज पर जाकर, तीसरे-पक्ष की उन सभी सेवाओं की सूची देखी जा सकती है जिनके लिए आपने 'Google से साइन इन करें' सुविधा का इस्तेमाल किया है. ज़्यादा जानने के लिए, 'Google से साइन इन करें' सुविधा, डेटा को सुरक्षित तरीके से शेयर करने में आपकी मदद कैसे करती है लेख पढ़ें.
अगर आपको अब तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन या सेवा में साइन इन करने के लिए, अपने Google खाते का इस्तेमाल नहीं करना है, तो अपने खाते से उसका ऐक्सेस हटाया जा सकता है.
- पक्का करें कि आपने Google खाते में साइन इन किया है.
- 'Google से साइन इन करें' सुविधा का इस्तेमाल करने वाले ऐप्लिकेशन और सेवाओं को देखें.
- तीसरे पक्ष का वह ऐप्लिकेशन या सेवा चुनें जिसका कनेक्शन आपको हटाना है.
- जानकारी देखें 'Google से साइन इन करें' सुविधा का इस्तेमाल बंद करें पुष्टि करें को चुनें.
- अहम जानकारी: अगर आपके पास एक से ज़्यादा टाइप के कनेक्शन हैं, तो 'Google से साइन इन करें' कनेक्शन, “{ऐप्लिकेशन का नाम} में साइन इन करने में Google आपकी मदद कैसे करता है” में दिखेगा.
'Google से साइन इन करें' सुविधा का इस्तेमाल करने पर क्या होता है?
'Google से साइन इन करें' सुविधा, सुरक्षित रूप से भेजे गए एक कोड का इस्तेमाल करती है. यह कोड, आपके Google खाते पर आधारित होता है. इस सुविधा की मदद से, ऐप्लिकेशन आपकी पहचान की पुष्टि करते हैं और आपके लिए खाता बनाते हैं. यह खाता, कोड की मदद से शेयर की गई, Google खाते की जानकारी के आधार पर बनाया जाता है. इस जानकारी में, आपका नाम, ईमेल पता, और प्रोफ़ाइल फ़ोटो शामिल है. ज़्यादा जानने के लिए, 'Google से साइन इन करें' सुविधा, डेटा को सुरक्षित तरीके से शेयर करने में आपकी मदद कैसे करती है लेख पढ़ें.