एप डाउनलोड करें

Ravi Kishan: फिल्म 'महादेव का गोरखपुर' का पहला पोस्टर हुआ रिलीज, दमदार लुक में दिखे रवि किशन

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आकांक्षा गुप्ता Updated Mon, 18 Dec 2023 08:09 PM IST
विज्ञापन

सार

रवि किशन की आगामी फिल्म 'महादेव का गोरखपुर' का पहला पोस्टर सामने आ चुका है। अभिनेता ने खुद फिल्म का पहला पोस्टर सोशल मीडिया पर साझा किया है। 
महादेव का गोरखपुर - फोटो : सोशल मीडिया
Follow Us
विज्ञापन

Next Article

विस्तार
वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

सांसद एवं फिल्म अभिनेता रवि किशन की आगामी फिल्म 'महादेव का गोरखपुर' का पहला पोस्टर सामने आ चुका है। अभिनेता ने खुद फिल्म का पहला पोस्टर सोशल मीडिया पर साझा किया है। पोस्टर में रवि किशन बेहद ही दमदार लुक में नजर आ रहे हैं। फिल्म का पोस्टर जारी करते हुए अभिनेता ने बताया कि फिल्म का टीजर भी जल्द रिलीज होने वाला है। उनके फैंस को उनकी इस आगामी फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। Trending Videos

पोस्टर में दमदार लुक में दिख रवि किशन
रवि किशन की फिल्म 'महादेव का गोरखपुर' शुरुआत से ही चर्चा में बनी हुई है। आज फिल्म का पहली पोस्टर जारी किया गया है। फिल्म के पोस्टर में रवि किशन बेहद ही खास औऱ दिलचस्प अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। पोस्टर में वह बाबा के लुक में नजर आ रहे हैं। उनके चेहरे पर क्रोध नजर आ रहा है। साथ ही हाथ में वह त्रिशूल लिए हुए हैं। फैंस को उनका यह अंदाज खूब पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर फैंस उनके लुक की बेहद प्रशंशा कर रहे हैं। फिल्म के पोस्टर को पांच भाषाओं में जारी किया गया है।
विज्ञापन

 

पांच भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
रवि किशन ने फिल्म के पोस्टर को साझा करते हुए लिखा, 'यह भारत वर्ष के सर्वश्रेष्ठ गुप्त रहस्य को उजागर करने का समय है। महादेव का गोरखपुर का टीजर जल्द आ रहा है।' फिल्म का पोस्टर देखने के बाद फैंस की उत्सुकता और बढ़ गई है। जल्द ही फिल्म का जबर्दस्त टीजर जारी किया जाएगा। बता दें कि रवि किशन की यह फिल्म पांच भाषाओं में रिलीज की जाएगी। रवि किशन इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

फिल्म में ये कलाकार आएंगे नजर
इस फिल्म में सांसद रवि किशन के अलावा प्रमोद पाठक (हिंदी), लाल (तेलुगु), राजश्री पोनप्पा (कन्नड़), किशोर (तमिल) मानसी सहगल (पूर्व मिस दिल्ली), सुशील सिंह, विनीत विशाल, रविशंकर खरे मुख्य भूमिकाओं में हैं। राज प्रेमी, (भोजपुरी) फिल्म के निर्देशक राजेश मोहन जबकि निर्माता प्रीतेश शाह और सलिल शंकरन हैं। फिल्म की कहानी सनारायन ने लिखी है। 

Kuchh Rang Kuchh Kahaniyan: जब दम भर को ठहर गई मुंबई की ये शाम, मनोज के कंठ ने सजाईं सुदर्शना की कहानियां


विज्ञापन
Next
एप में पढ़ें