सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   18% GST on second hand cars: Do you have to pay tax on selling your car? Know Here

सेकेंड हैंड कार पर 18% जीएसटी: क्या आपको भी अपना वाहन बेचने पर देना पड़ेगा बढ़ा कर? यहां जानें सबकुछ

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कुमार विवेक Updated Thu, 26 Dec 2024 12:58 PM IST
विज्ञापन
सार

GST on second hand cars: वस्तु व सेवा कर (जीएसटी) परिषद की ओर से पुराने और इस्तेमाल किए गए वाहनों पर जीएसटी दर को बढ़ाकर 18% करने के निर्णय की पूरे देश में चर्चा हो रही है। लोग उलझन में हैं कि क्या हर व्यक्ति को अपनी कार बेचने पर बढ़ी जीएसटी के कारण नुकसान झेलना पड़ेगा? आइए इसका जवाब जानते हैं।

loader
18% GST on second hand cars: Do you have to pay tax on selling your car? Know Here
सेकेंड हैंड कार पर जीएसटी - फोटो : amarujala.com

विस्तार
Follow Us

वस्तु व सेवा कर (जीएसटी) परिषद की ओर से पुराने और इस्तेमाल किए गए वाहनों पर जीएसटी दर को बढ़ाकर 18% करने के निर्णय की पूरे देश में चर्चा हो रही है। 55वीं जीएसटी परिषद की बैठक में घोषित संशोधित दर पंजीकृत व्यवसायों की ओर से बेचे जाने वाले सभी पुराने और इस्तेमाल किए गए वाहनों, जिनमें इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) भी शामिल हैं, पर लागू होती है। हालांकि, जो लोग जीएसटी के तहत पंजीकृत नहीं है वे इस बदलाव से प्रभावित नहीं होगे। तो इसका साफ मतलब है कि अगर हम या आप अपनी कार किसी और को बेचते हैं तो हम पर इस बढ़ी जीएसटी दर का कोई असर नहीं पड़ेगा। जीएसटी परिषद का यह निर्णय ऐसे समय पर आया जब भारत का पुरानी कारों का बाजार लगातार वृद्धि हासिल कर रहा है। कई लोगों का मानना है कि सरकार के इस कदम का उद्देश्य तेजी से बढ़ते क्षेत्र का लाभ उठाकर सरकारी राजस्व बढ़ाना है।

विज्ञापन
Trending Videos

जीएसटी दर में इजाफे के एलान के बाद क्यों बनी भ्रम की स्थिति

सेकेंड हैंड कारों पर जीएसटी इजाफे उद्देश्य विभिन्न प्रकार के वाहनों पर कर दरों को सुव्यवस्थित करना है, लेकिन इस मुद्दे पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से पहले दिए गए स्पष्टीकरण से खरीदार और विक्रेता इस बात को लेकर अनिश्चित थे कि नई दरों का उनपर क्या प्रभाव पड़ेगा। वित्त मंत्री ने कहा, "जीएसटी मार्जिन पर देय होगा, जो खरीदी गई कीमत और दोबारा बेचने की कीमत के बीच का अंतर होगा। अगर 12 लाख रुपये में खरीदा गया, इसे सेकेंड हैंड प्रयुक्त वाहन के नाम पर 9 लाख रुपये में बेचा गया; तो मार्जिन पर केवल 18% कर लगेगा।" हालांकि, स्पष्टीकरण से यह सवाल उठा कि मार्जिन का निर्धारण किस प्रकार किया जाएगा और क्या जीएसटी में वृद्धि से अंततः विक्रेताओं को नुकसान झेलना पड़ेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

18% GST on second hand cars: Do you have to pay tax on selling your car? Know Here
जीएसटी परिषद की बैठक। - फोटो : ANI

पुरानी कारों की बिक्री पर 18% जीएसटी क्या मतलब है, यहां जानें?

पुरानी कारों की बिक्री पर जीएसटी दर में इजाफे के निर्णय की व्याख्या भाजपा के राष्ट्रीय सूचना व प्रौद्योगिकी विभाग के प्रभारी अमित मालवीय ने की। उन्होंने स्पष्ट किया कि 18% जीएसटी की गणना केवल डीलरों की ओर से अर्जित मार्जिन पर की जानी है। यह मार्जिन वाहन के बिक्री मूल्य और खरीद मूल्य के बीच का अंतर होता है। इसकी गणना वाहन के कुल मूल्य पर नहीं होती है। मालवीय ने एक्स पर कहा, "यदि मार्जिन नकारात्मक है, तो कोई जीएसटी देय नहीं है। यह दृष्टिकोण सुनिश्चित करता है कि कर डीलर की ओर से मुनाफा बनाने की स्थिति में ही देय हो। इसे जीएसटी ढांचे के तहत एक सेवा माना जाता है।" उन्होंने आगे कहा कि डीलर के मार्जिन पर टैक्स लगाना कोई नई बात नहीं है। उन्होंने कहा, "यह तरीका यूपीए के दौर में भी 'सर्विस टैक्स' के नाम से लागू था और 2017 तक जारी रहा।" इससे पहले, 1200 सीसी या उससे ज्यादा इंजन क्षमता वाले पुराने और इस्तेमाल किए गए पेट्रोल, एलपीजी या सीएनजी वाहन, साथ ही 1500 सीसी या उससे ज्यादा सीसी वाले इंजन के डीजल वाहन 2018 से ही 18% जीएसटी के अधीन थे। इसी तरह, पुराने और इस्तेमाल किए गए इलेक्ट्रिक वाहनों पर 12% टैक्स लगाया गया था। नवीनतम कदम ने सभी पुराने और इस्तेमाल किए गए वाहनों, जिनमें इलेक्ट्रिक वाहन भी शामिल हैं, के लिए जीएसटी दर को 18% पर कर दिया है।

कैसा है भारत में पुरानी कारों के बाजार का हाल?

सरकार ने पुरानी कारों की दोबारा बिक्री पर टैक्स लगाने का निर्णय ऐसे समय पर लिया है जब देश में इसका बाजार लगातार बढ़ रहा है। दास वेल्ट ऑटो और कार एंड बाइक की इंडियन ब्लू बुक 2023 रिपोर्ट के अनुसार, भारत में पुरानी कारों का बाजार 2022-23 में 31.33 अरब अमेरिकी डॉलर का था और 2027-28 तक इसके 70.48 अरब अमेरिकी डॉलर तक बढ़ने का अनुमान है। रिपोर्ट में बताया गया है कि वित्त वर्ष 2017 और वित्त वर्ष 2022 के बीच बाजार की औसत वृद्धि दर 6% रही। इसके वित्त वर्ष 2023 और वित्त वर्ष 2028 के बीच 16% तक बढ़ने की उम्मीद है। तुलनात्मक रूप से, इसी अवधि के दौरान नई कार बाजार में 1% से 6% की बहुत धीमी गति से वृद्धि होने की उम्मीद है। बढ़ते मध्यम वर्ग, उच्च व्यय योग्य आय और व्यक्तिगत गतिशीलता की बढ़ती मांग जैसे कारकों ने इस क्षेत्र के तीव्र विस्तार में योगदान दिया है।

सरकार के निर्णय का पुरानी कारों के बिक्री व्यवसाय पर क्या असर पड़ेगा?

जीएसटी परिषद की ओर से कर बढ़ाये जाने से पुराने और इस्तेमाल किए गए वाहनों की बिक्री में शामिल व्यवसायों पर असर पड़ने की उम्मीद है। यह असर खासकर ऐसे डीलर्स पर पड़ेगा जो खरीदे गए वाहनों पर मूल्यह्रास का दावा करते हैं। हालांकि कर वृद्धि निजी तौर पर वाहन खरीदने या बेचने वाले लोगों को प्रभावित नहीं करेगा। दूसरी ओर, व्यवसायों को अपनी मूल्य निर्धारण रणनीतियों में उच्च दर को ध्यान में रखना होगा, क्योंकि वे इससे प्रभावित होंगे।
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election

Follow Us

Latest News in Hindi

अभी और बढेंगी दुश्वारियां: 16 राज्यों में कोहरे और पाले की चेतावनी, उत्तर और मध्य भारत में बारिश के आसार; J&K: गणतंत्र दिवस पर हमले की साजिश... डोडा, सांबा और कठुआ में हाई अलर्ट, पिछले वर्ष हुआ था आतंकी हमला; India-Singapore: आज से सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन भारत दौरे पर, राष्ट्रपति मुर्मू-PM मोदी से करेंगे मुलाकात; Israel: 'यदि सरकार युद्धविराम सुनिश्चित नहीं करती, तो वे...', गाजा में लड़ने से कई इस्राइली सैनिकों का इनकार; आज का शब्द: सत्वर और शिवमंगल सिंह ‘सुमन’ की कविता 'असमंजस'; J&K: आज अखनूर में विरासत संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे रक्षा मंत्री, CDS, LG और CM समेत बड़े अफसर होंगे शामिल;

Latest Business Diary News in Hindi

Retail Inflation: खुदरा महंगाई में लगातार दूसरे माह गिरावट, ब्याज दर घटने की उम्मीद बढ़ी; मटर ने छुआ आसमान; महाकुंभ बना कंपनियों के लिए महाअवसर, प्रचार के लिए अपना रहीं हैं आधुनिक तरीके; Krishna Mohan Pitchikala Develops Breakthrough Solutions, Achieving 98% Boosting System Reliability; Capex Growth: 'वित्त वर्ष 2026 में धीमी रहेगी सरकारी पूंजीगत व्यय की वृद्धि', गोल्डमैन सैक्स की भविष्यवाणी; CBIC: जीएसटी अधिकारियों को बताना होगा आरोपियों को गिरफ्तारी का आधार, लिखित स्वीकृति भी करनी होगी प्राप्त; Army: दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध क्षेत्र सियाचिन ग्लेशियर पर पहुंचा 5G नेटवर्क, सेना ने बताया शानदार उपलब्धि;

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

एप में पढ़ें

Followed