Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
Player Auction for LLC Ten10 today in Delhi 215 cricketers will be included in the auction know all details
{"_id":"6799b92ca609e84bef048309","slug":"player-auction-for-llc-ten10-today-in-delhi-215-cricketers-will-be-included-in-the-auction-know-all-details-2025-01-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"LLC Ten10 Auction Highlights: एलएलसीटेन10 में हुई पैसों की बारिश, टीम मालिकों ने जमकर लगाई बोली","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
LLC Ten10 Auction Highlights: एलएलसीटेन10 में हुई पैसों की बारिश, टीम मालिकों ने जमकर लगाई बोली
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Thu, 30 Jan 2025 06:27 PM IST
सार
बोली में यूपी के 11 शहरों में 15, 19 और 21 जनवरी को हुए ट्रायल में चयनित 215 क्रिकेटर उतरे। बोली में धनवर्षा के जरिये 12 टीमों के मालिक अपनी रणनीति से 16 क्रिकेटरों की टीम का चयन किया।
अमर उजाला और लीजेंड्स लीग क्रिकेट की ओर से आयोजित की जा रही एलएलसीटेन10 लीग के लिए बुधवार को दिल्ली में खिलाड़ियों की नीलामी हुई। बोली में यूपी के 11 शहरों में 15, 19 और 21 जनवरी को हुए ट्रायल में चयनित 215 क्रिकेटर उतरे। बोली में धनवर्षा के जरिये 12 टीमों के मालिक अपनी रणनीति से 16 क्रिकेटरों की टीम का चयन किया। प्रत्येक क्रिकेटर का बेस प्राइज 25 हजार रुपये था। बोली का आकर्षण ग्रामीण परिवेश की प्रतिभाएं रहीं, जिन्हें राष्ट्रीय स्तर का मंच प्रदान किया जा रहा है। बोली में लीग कमिश्नर पूर्व द. अफ्रीकी क्रिकेटर जोंटी रोड्स, बीसीसीआई के पूर्व मुख्य चयनकर्ता और तेज गेंदबाज रहे चेतन शर्मा भी मौजूद रहे। सुहास वेधम ने मंच पर बोली की बागडोर संभाली।
Trending Videos
सबसे पहले आईकॉन खिलाड़ियों की लगी बोली
नीलामी में सबसे पहले आईकॉन खिलाड़ियों की बोली लगी। इसमें सभी फ्रेंचाइजी ने ऑलराउंडर बल्लेबाज और गेंदबाज में से एक-एक की पर्ची उठाई। सभी आईकॉन खिलाड़ियों का सोल्ड प्राइस 1 लाख 25 हजार रुपये था। करण अंबाला, सिकंदर भाटी और आशिक अली आए और इन्हें स्पिरिंगडेल ईगल्स ने लिया। वहीं, राकेश कहर, रवि बनारस और राजू मुखिया को कानपुर चीफ्स ने लिया। बंटी पटेल, संजय कनौजिया और विजय गृहवाली लखनऊ टीम में शामिल हुए। जडेजा हीतेंद्रसिंह, रोहन खराट और योगेश पेनकर बुंदेलखंड ब्लास्टर्स झांसी की टीम में शामिल हो गए।
विज्ञापन
फरमान खान, दिलीप बिंजवा, एजाज खोखर और राजू पाल्दी को मेरथ इंवेडर्स ने लिया। विरुभा वाघेला, कृष्णा सातपुते और विवेक शेलार को जीएल बजाज सुपरस्ट्राइकर्स ने लिया। लोकेश चीना, जगत सरकार और विकी भोएर को इंवर्टिस सुपरकिंग्स ने खरीदा। नदीम धनुरी, जिमी दरबार और अंकित सिंह कल्की को काशी नाइट्स ने, जबकि अंकुर सिंह, थॉमस डियास और रोहित शर्मा को वेंकटेश्वर लायंस ने खरीदा। वहीं, नेक्सट जेन गाजियाबाद टाइगर्स ने मंसूर केएल, निशार मंशुरी और अविनाश राणा को टीम में शामिल किया। धीरज सिंह, कृष्णा गावली और अनुराग एस स्वीटी बृज वॉरियर्स टीम में शामिल हुए।
लीग से जुड़े दिग्गज खिलाड़ी
एलएलसीटेन10 लीग में भारतीय और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की कई नामचीन हस्तियां जुड़ी हुई हैं। इनमें मोहम्मद कैफ, सुरेश रैना, हरभजन सिंह, इरफान पठान, ब्रेट ली और क्रिस गेल जैसे दिग्गज क्रिकेटर्स मेंटर के रूप में शामिल हैं। साथ ही ये लीग टेनिस बॉल क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त है। लीग के प्रमुख प्रायोजक और भागीदार गैलेन्ट, नमस्ते इंडिया, एसजी, उत्कर्ष बैंक, क्रिकहीरोज, लाहौरी ज़ीरा, स्वीटी बाई एमआर ग्रुप, बिग एफएम हैं।
कब होगी लीग
लीग फरवरी के दूसरे सप्ताह में लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होने जा रही है। सभी मुकाबले इसी स्टेडियम में होंगे, जिनका प्रसारण ओटीटी प्लेटफॉर्म समेत, एलएलसीटेन10 और अमर उजाला के यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा।
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।