1 of 11
Hathras Murder
- फोटो : अमर उजाला
हाथरस के स्कूल में कक्षा दो में पढ़ने वाले छात्र कृतार्थ की तंत्र-मंत्र में हत्या किए जाने के खुलासे के वक्त किए दावे को पुलिस ने ही झूठा बता दिया है। चार्जशीट में सहपाठी किशोर को ही हत्या का आरोपी बनाया है। गत 23 सितंबर को थाना सहपऊ पर पुलिस ने कृतार्थ के पिता श्रीकृष्ण की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की थी। स्कूल के प्रबंधक सहित अन्य चार पांच लोगों को नामजद किया गया था।
2 of 11
Hathras Murder
- फोटो : अमर उजाला
इसका खुलासा करते हुए पुलिस ने प्रबंधक दिनेश बघेल से हुई पूछताछ के हवाले से दावा किया था कि घटना से करीब 25 दिन उसके पिता जसोदन सिंह उर्फ भगत जी को देवता ने सपने में दर्शन दिए थे और कहा था कि किसी के इकलौते पुत्र की बलि देने से आपके स्कूल की बरकत हो जाएगी और आपका नाम बढ़ेगा।
3 of 11
Hathras Murder
- फोटो : अमर उजाला
इसके बाद उन्होंने स्कूल के प्रधानाचार्य लक्ष्मण सिंह, अध्यापक वीरपाल उर्फ बीरु, राम प्रकाश सोलंकी के साथ मिलकर दो दिन पहले कार्यालय में बैठकर योजना बनाई। अध्यापक राम प्रकाश सोलंकी ने बताया कि कृतार्थ अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र है और उसकी बलि दे दी जाए तो हमारा देवता हमसे खुश हो जाएगा।
4 of 11
Hathras Murder
- फोटो : अमर उजाला
इसके बाद 22-23 सितंबर की रात्रि को अध्यापक राम प्रकाश सोंलकी को हॉस्टल के कमरे में कृतार्थ के साथ कमरे में लेटाया गया और रात्रि में राम प्रकाश सोंलकी , वीरपाल उर्फ वीरु, लक्ष्मण कृतार्थ का मुंह दबाकर मय बिस्तर के हॉस्टल से निकालकर बाहर बरामदे में ले आए और कृतार्थ का मुंह लक्ष्मण ने दबा लिया।
5 of 11
Hathras Murder Case
- फोटो : अमर उजाला
राम प्रकाश सोंलकी ने कृतार्थ के पैर पकड़ लिए, वीरपाल ने कृतार्थ के गले में चाबी के रिबन से दोनों तरफ से गला दबा दिया, जिससे कृतार्थ की मौत हो गई। पहले इस मामले की जांच तत्कालीन एसओ मनीष चिकारा ने की थी। अब उनके स्थान पर आए एसओ ललित कुमार शर्मा ने जांच की।