- Hindi News
- Entertainment
- Bollywood
- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah FIR Against TMKOC Producer Asit Modi
TMKOC प्रोड्यूसर असित मोदी के खिलाफ FIR:यौन शोषण का आरोप, पवई पुलिस ने मामले में जांच शुरू की
- कॉपी लिंक
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के प्रोड्यूसर असित मोदी के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है। अब इस मामले में असित मोदी और दो अन्य लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। दरअसल, शो में मिसेज सोढ़ी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस जेनिफर ने पिछले महीने प्रोड्यूसर असित मोदी, एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज और ऑपरेशन हेड सोहेल रमानी के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। वहीं, जेनिफर से पूछताछ के बाद पुलिस ने मामले में तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। न्यूज एजेंसी ANI ने ट्वीट कर इस बाद की जानकारी दी है।
पुलिस की ओर से जारी की जानकारी के मुताबिक…पवई पुलिस ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर असित मोदी, सोहेल रमानी और जतिन बजाज के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। उनके खिलाफ IPC की धारा 354 और 509 के तहत कार्यवाही होगी। फिलहाल इस केस में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।
पवई पुलिस ने दर्ज किया था जेनिफर का बयान बीते महीने पवई पुलिस ने यौन उत्पीड़न मामले में असित मोदी के साथ-साथ दो लोगों के खिलाफ एक्ट्रेस का बयान दर्ज किया था। पवई पुलिस ने बताया था कि एक्ट्रेस के स्टेटमेंट के बाद इस मामले में उन्होंने असित और सोहेल रमानी को अपना स्टेटमेंट दर्ज करवाने के लिए समन भी भेजा था। हालांकि, असित ने एक्ट्रेस द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को गलत बताते हुए बयान जारी किया था, जिसमें उन्होंने कहा -'हम उनके खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे। वह हमें और शो दोनों को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। क्योंकि उनका कॉन्ट्रैक्ट हमारे साथ खत्म हो गया है, इसलिए वह हम पर ऐसे बेबुनियाद आरोप लगा रही हैं।'
25 मई को जेनिफर से 6 घंटों तक चली थी पूछताछ जेनिफर से 25 मई को पुलिस ने पूछताछ की थी इस दौरान एक्ट्रेस ने बताया था कि वो मुंबई वापस आ गई हैं और उन्हें पवई पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया, जहां करीब 6 घंटे तक स्टेशन में उनके सवाल-जवाब किए गए और उन्होंने अपना स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया।
ईटाइम्स टीवी से खास बातचीत में जेनिफर मिस्त्री ने कहा- ‘मुझे मुंबई आना पड़ा क्योंकि मुझे पुलिस ने बुलाया था। मैं पुलिस स्टेशन गई और अपना स्टेटमेंट रिकॉर्ड करवाया। मैं दोपहर 12 बजे पहुंची थी और शाम के 6:15 पर निकली हूं। मैंने उनके बारे में सब कुछ बताया है। मैं वहां करीब 6 घंटे तक थी। अब कानून अपना काम करेगा।’जेनिफर ने आगे बताया- ‘उन्होंने मुझसे कहा है कि वो मुझे बताएंगे अगर कुछ जरूरत होगी या फिर मुझे जाना होगा या नहीं। फिलहाल के लिए मैंने अपना स्टेटमेंट रिकॉर्ड करवा लिया है। देखते हैं कि आगे क्या होता है।’
प्रोडक्शन कंपनी ने जेनिफर के आरोपों को बताया था गलत जेनिफर ने असित मोदी सुहेल और जतिन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने के बाद प्रोडक्शन हाउस ने एक बयान जारी कर एक्ट्रेस पर अनुशासनहीन, अपमानजनक और सेट पर लोगों के साथ बुरा बर्ताव करने का आरोप लगाया था।
असित मोदी और तारक मेहता का उल्टा चश्मा से जुड़ी अन्य खबरें यहां पढ़ें- जेनिफर मिस्त्री ने असित मोदी के खिलाफ लिया लीगल एक्शन:यौन उत्पीड़न मामले में दर्ज कराई शिकायत, पवई पुलिस ने 6 घंटे तक पूछताछ की
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। एक्ट्रेस ने बताया कि वो मुंबई वापस आ गई हैं और उन्हें पवई पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया, जहां करीब 6 घंटे तक स्टेशन में उनके सवाल-जवाब किए गए और उन्होंने अपना स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां कि क्लिक करें जेनिफर बोलीं- भाई की मौत पर भी नहीं बख्शा:कहा- कमरे में व्हिस्की पिलाने के लिए बुलाते थे; जब हद हुई तब की शिकायत
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रोशन भाभी के किरदार से फेमस हुईं जेनिफर मिस्त्री ने शो के ऑपरेशन हेड सोहेल रोमानी और प्रोड्यूसर असित मोदी पर फिर से हमला बोला है। जेनिफर ने कहा कि शो के सेट पर उनका सांस लेना तक मुश्किल हो गया था। उनसे हर बात को लेकर सवाल किए जाते थे। आने से लेकर जाने तक के हिसाब लिए जाते थे। मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा था। पूरी खबर पढ़ें
रोशन भाभी ने असित पर लगाया सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप:बोलीं- 'कमरे में बुलाते थे, होठों की तारीफ करते थे, इसलिए शो छोड़ दिया'
टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने शो के प्रोड्यूसर असित मोदी पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है। एक्ट्रेस ने बताया कि सालों से उनके साथ सेट पर बुरा बर्ताव किया जा रहा है। पूरी खबर पढ़ें-