अलवर में वनमंत्री के घर के पास लेपर्ड घूम रहा:कॉलेज कैंपस में मूवमेंट था, आबादी में तीन घंटे दहशत फैलाने के बाद पकड़ा गया

अलवर4 दिन पहले
  • कॉपी लिंक
मंगलवार सुबह-सुबह अलवर के खदाना मोहल्ले में लेपर्ड का मूवमेंट देखने को मिला। - Dainik Bhaskar
मंगलवार सुबह-सुबह अलवर के खदाना मोहल्ले में लेपर्ड का मूवमेंट देखने को मिला।

अलवर के घनी आबादी में करीब 3 घंटे मूवमेंट के बाद लेपर्ड को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया। मंगलवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे लेपर्ड RR कॉलेज इलाके से निकलकर खदाना मोहल्ले में आ गया था। सामान्य दिनों की तरह लोग गलियों में खड़े होकर बातें कर रहे थे। तभी लेपर्ड

.
मंगलवार सुबह करीब सवा ग्यारह बजे लेपर्ड को कंपनी बाग से वन विभाग की टीम ने ट्रैकुलाइज किया।
मंगलवार सुबह करीब सवा ग्यारह बजे लेपर्ड को कंपनी बाग से वन विभाग की टीम ने ट्रैकुलाइज किया।

RR कॉलेज कैंपस में एक दिसंबर को पहली बार देखा गया था आशंका जताई जा रही थी कि यह लेपर्ड RR कॉलेज कैंपस से आवासीय इलाकों में आ गया है। पिछले एक महीने से कॉलेज कैंपस के आसपास लेपर्ड का मूवमेंट था। लेपर्ड को अलवर शहर स्थित RR कॉलेज के आसपास एक दिसंबर को पहली बार देखा गया था। कॉलेज कैंपस में चारों तरफ घना जंगल है। 29 दिसंबर की रात को स्टाफ रूम के पास लेपर्ड के पगमार्क मिले थे। मंगलवार सुबह लेपर्ड कॉलेज कैंपस से निकलकर डेढ़ किमी दूर कंपनी बाग इलाके में देखा गया था। यहां से वन मंत्री संजय शर्मा का घर केवल 500 मीटर दूर है।

अलवर के खदाना मोहल्ले में मंगलवार सुबह लेपर्ड देखकर अफरा-तफरी मच गई।
अलवर के खदाना मोहल्ले में मंगलवार सुबह लेपर्ड देखकर अफरा-तफरी मच गई।

2 सेकेंड में चौक पार गया खदाना मोहल्ले की गली में कुछ लोग खड़े थे। लोगों के बीच से होते हुए लेपर्ड तेजी के साथ चौक से दूसरी गली में पहुंच गया। महज दो सेकेंड में वह चौक को पार किया था। देखते ही देखते वहां अफरा-तफरी मच गई। लेपर्ड वहीं एक खाली प्लॉट में दुबक गया। लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सुबह 9 बजे के करीब वनकर्मी पहुंचे।

अलवर की कंपनी बाग का यह पिछला हिस्सा सुगनाबाई धर्मशाला का है। यहां सबसे पहले सुबह 8.15 बजे लेपर्ड दिखा था।
अलवर की कंपनी बाग का यह पिछला हिस्सा सुगनाबाई धर्मशाला का है। यहां सबसे पहले सुबह 8.15 बजे लेपर्ड दिखा था।

LockIcon
Content blocker

अधूरा नहीं! पढ़िए पूरा! पढ़ें पूरी खबर दैनिक भास्कर ऐप पर

DB QR Code
ऐप डाउनलोड करने के लिए QR स्कैन करेंDownload android app - Dainik BhaskarDownload ios app - Dainik Bhaskar
पूरी खबर पढ़ें ऐप परप्रीमियम मेंबरशिप है तो लॉगिन करें

Local News

Today Weather Update

Our Group Site Links