- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Jaipur
- Rajasthan Weather LIVE Photos Update; IMD Rainfall Cold Wave Alert | Jaipur Kota Sikar Udaipur
राजस्थान के कई जिलों में भारी ओलावृष्टि:जयपुर में दिन में अंधेरा छाया, सीकर सहित कई जिलों में बारिश; कोहरे के कारण एक्सीडेंट,2 की मौत
- कॉपी लिंक
राजस्थान में बारिश-कोहरे के कारण के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। शुक्रवार को हनुमानगढ़, झुंझुंनूं, चूरू और झालावाड़ जिले में भारी ओलावृष्टि हुई। वहीं, जयपुर, अजमेर, उदयपुर समेत कई शहरों में सुबह से शुरू हुई बारिश का दौर देर शाम तक चलता रहा।
इधर, बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में धुंध के कारण ट्रक-कंटेनर की भिड़ंत में दो की मौत हो गई। जबकि उदयपुर में कोहरे के कारण 4 फ्लाइट के डायवर्ट किया गया। ओलावृष्टि के कारण फसलों को नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
बारिश के कारण कड़ाके की ठंड का असर और तेज हो गया। सुबह से लेकर रात तक ठंड से राहत नहीं मिली। मौसम विभाग ने 15 जिलों में ऑरेंज, जबकि 16 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, अगले तीन दिन घना कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है।
जयपुर में दोपहर में अच्छी बारिश, उदयपुर-अजमेर में भी मावठ प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से सीकर, अजमेर, जयपुर, उदयपुर, झुंझुनूं, चूरू, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और कोटपूतली-बहरोड़ में शुक्रवार सुबह बारिश हुई। जयपुर में दोपहर को घने बादल छाए, इस वजह से दिन में ही अंधेरा हो गया। यहां सुबह से शाम तक रुक-रुककर बारिश होती रही। वहीं, बीती रात पाली और जालोर में भी तेज बरसात हुई। मौसम विभाग ने शुक्रवार को राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में बारिश और कई जगह ओले गिरने की आशंका जताई है।
प्रदेश में मौसम से जुड़े PHOTOS...
राजस्थान में मौसम से जुड़े मिनट-टू-मिनट अपडेट्स पढ़िए...