विदेश में छुट्टियां मनाना कौन नहीं चाहता है। शायद ही कोई होगा जो विदेश घूमने न जाना चाहता हो। विदेश में किसी समुद्री तट के किनारे घूमने की बात होती है तो सबसे पहले मालदीव का नाम ज़रूर लिया जाता है।
लेकिन कई बार अधिक खर्च लगने की वजह से कई लोग अपना पैर पीछे खिंच लेते हैं। एक मिडिल क्लास कम पैसे में ही मालदीव जैसी जगह घूमने की कोशिश करते रहता है।
ऐसे में अगर आप भी मालदीव घूमने नहीं जा सकते हैं तो हम आपको बता दें कि उत्तराखंड में एक ऐसी जगह है जिसे 'मिनी मालदीव' के नाम से जाना जाता है। इस लेख में हम आपको मिनी मालदीव घूमने की पूरी जानकारी बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
उत्तराखंड में कहां है मिनी मालदीव?
घूमने की जानकारी लेने से पहले यह जान लेते हैं कि उत्तराखंड में मौजूद मिनी मालदीव किस स्थान पर मौजूद है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह खूबसूरत जगह उत्तराखंड की टिहरी बांध पर बसा हुआ है। यह मिनी मालदीव पानी में तैरते स्वीट हाउस यानी फ्लोटिंग हाउस के लिए पूरे भारत में फेमस है।
जी हां, जिस तरह मालदीव में पानी के बीच में स्वीट हाउस का निर्माण किया गया है ठीक उसी तरह उत्तराखंड में भी फ्लोटिंग हाउस का निर्माण किया गया है। इस बेहतरीन हाउस को 'फ्लोटिंग हट्स एंड इको रूम्स' (le roi floating huts) भी कहा जाता है।
इसे भी पढ़ें:मालदीव या थाईलैंड से भी बेहद खूबसूरत है दक्षिण-भारत की यह जगह
उत्तराखंड का मिनी मालदीव क्यों है खास?
उत्तराखंड का मिनी मालदीवसैलानियों के लिए बेहद ही खास है। टिहरी बांध पर बना फ्लोटिंग हाउस और आसपास की जगहों पर घूमने का भरपूर मौका मिलता है। यहां फ्लोटिंग हाउस में ठहरने के साथ-साथ हर सैलानी एक से एक बेहतरीन वाटर एक्टिविटीज का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं। जैसे-स्पेशल बोटिंग और पैरासेलिंग का लुत्फ़ उठा सकते हैं।
यहां मौजूद प्राकृतिक खूबसूरती को निहारने और अभिभूत होने के बाद हर सौलानी कुछ समय इसी स्थान बस जाना चाहेगा। इसके अलावा टिहरी बांध की खूबसूरती को भी करीब से देख सकते हैं। गर्मियों में यहां सबसे अधिक सैलानी पहुंचते हैं।
मिनी मालदीव में ठहरने के लिए क्या करें?
अगर आप यहां ठरहने के लिए फ्लोटिंग हाउस (Floating House) बुक करना चाहते हैं तो बहुत आसानी से बुक कर सकते हैं। इसके लिए आप किसी भी ट्रेवल साइट पर जाकर बुक कर सकते हैं। इसके अलवा तेहरी बांध पर जाकर भी फ्लोटिंग हाउस बुक कर सकते हैं।
अगर बात करें कि यहां ठहरने के लिए कितना चार्ज लगता है तो आपको बता दें कि 5-6 हज़ार का खर्च बैठता है। इस पैसे में आप आसानी से फ्लोटिंग हाउस में ठहर भी सकते हैं और भोजन की भी सुविधा मिलेगी। आपको बता दें कि यहां एक रूम में दो से अधिक व्यक्ति नहीं ठहर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:विश्व प्रसिद्ध कूनो नेशनल पार्क में घूमने की पूरी जानकारी
मिनी मालदीव कैसे पहुंचें?
मिनी मालदीव यानी फ्लोटिंग हाउस तक पहुंचना बहुत आसान है। जी हां, आप सड़क मार्ग, हवाई मार्ग और रेल मार्ग से भी पहुंच सकते हैं।
Recommended Video
- हवाई मार्ग से- यहां का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट देहरादून है। देश के किसी भी हिस्से से देहरादून पहुंचकर आप टैक्सी या कैब लेकर टिहरी बांध पहुंच सकते हैं।
- रेल मार्ग से- मिनी मालदीव आप रेल द्वारा भी आसानी से पहुंच सकते हैं। सबसे पास में देहरादून रेलवे स्टेशन है। स्टेशन से आप टैक्सी और कैब लेकर टिहरी बांध पहुंच सकते हैं।
- सड़क मार्ग से- आपको बता दें कि देहरादून दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश आदि कई राज्यों से जुड़ा हुआ है। देहरादून पहुंचने के बाद बाद आप टैक्सी या कैब लेकर टिहरी बांध पहुंच सकते हैं। दिल्ली से देहरादून के लिए बस भी जाती रहती है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!