वर्ष 2008 से अब तक दर्शकों का मन बहला रहे टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की शूटिंग कोविड-19 संक्रमण की वजह से देशभर में हुए लॉकडाउन के बाद फिर से शुरू हो रही है। दर्शकों को अपने फेवरेट टीवी सीरियल का बेसब्री से इंतजार था। मगर अब इस टीवी सीरियल में दर्शकों को दो बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। दरअसल, अब इस टीवी सीरियल में अंजली भाभी और रोशन सिंह सोढ़ी के किरदार में आपको टीवी एक्ट्रेस नेहा मेहता और टीवी एक्टर गुरुचरण सिंह नजर नहीं आएंगे।
आपको बता दें कि नेहा और गुरुचरण सिंह दोनों ही शो की शुरुआत से ही जुड़े हुए थे। दोनों ही दर्शकों के चहेते थे, मगर अब आप इन्हें टीवी सीरियल में नहीं देख पाएंगे। एक अच्छी बात यह है कि दोनों ही किरदारों के लिए नए चेहरों की तलाश पूरी हो चुकी है। 'तारक मेहता के उल्टा चश्मा' टीवी सीरियल में अब अंजली भाभी के किरदार में सुनयना फौजदार नजर आएंगी और रोशन सिंह सोढ़ी की भूमिका अब बलविंदर सिंह सूरी निभाएंगे।
इसे जरूर पढ़ें: दिशा वकानी के बारे में कितना जानती हैं आप, ये क्विज खेलिए और जानिए
कौन हैं सुनयना फौजदार
सुनयना फौजदार एक मंझी हुई एक्ट्रेस होने के साथ ही बेहद फैशनेबल भी हैं। लागी तुझसे लगन, लेफ्ट राइट लेफ्ट, एक रिश्ता साझेदारी का, संतान और बेलन वाली बहू जैसे टीवी सीरियल में सुनयना को पहले भी देखा जा चुका है।
इसे जरूर पढ़ें: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के कास्ट की Net Worth जानकर आप भी कहेंगे "हे मां, माताजी!"
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टीवी सीरियल में अंजली भाभी के चुलबुले से रोल में वह दर्शकों को कैसी लगेंगी, यह तो टीवी सीरियल के दोबारा ऑन एयर होने पर पता चलेगा। मगर सुनयना के अब तक निभाए सभी किरदारों को दर्शकों ने पसंद किया है। आपको बता दें कि सुनयना ने'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टीवी सीरियल की शूटिंग भी शुरू कर दी है।
कौन हैं बलविंदर सिंह सूरी
नेहा मेहता ही नहीं तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी सीरियल में रोशन सिंह सोढ़ी की भूमिका निभा रहें एक्टर गुरुचरण सिंह ने भी टीवी सीरियल को 12 साल काम करने के बाद अलविदा कह दिया है।
अब गुरुचरण की जगह सीरियल में एक्टर बलविंदर सिंह सूरी इस किरदार को निभाते नजर आएंगे। आपको बता दें कि बलविंदर एक मंझे हुए एक्टर हैं और फिल्म 'दिल तो पागल है' में शाहरुख खान के दोस्त का किरदार निभा चुके हैं।('तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से जुड़ी ये 12 दिलचस्प बातें )
इसके अलावा उन्हें 'धमाल', 'साजन चले ससुराल' और 'वो लोफर' जैसी फिल्मों में भी देखा जा चुका है। टीवी सीरियल में सोढ़ी का किरदार दर्शकों को हमेशा से ही पसंद आया है। यह एक रोचक किरदार है। सोढ़ी और उसकी पारसी वाइफ के बीच की नोक-झोक दर्शकों को पेट पकड़ कर हंसने पर मजबूर कर देती है। अब देखना यह है कि बलविंदर सिंह सूरी इस किरदार में कितने फिट बैठते हैं।
टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के फैंस जल्दी ही अपनी टीवी स्क्रीन पर शो का नया एपिसोड देख पाएंगे। इसके साथ ही उन्हें इन दो नए कलाकारों का काम देखना का भी मौका मिलेगा। अगर आपको टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी और भी रोचक खबरें जाननी हैं तो पढ़ती रहें हरजिंदगी।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!