वरिष्ठ पत्रकार पी. साईनाथ को मिला जापान का प्रतिष्ठित फुकुओका पुरस्कार

जापान में फुकुओका पुरस्कार की शुरुआत साल 1990 में की गई थी. साईनाथ से पहले संगीतकार एआर रहमान और इतिहासकार रामचंद्र गुहा को भी इस पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.

Vikash Tiwari
Jun 30, 2021, 15:30 IST
Journalist P. Sainath Wins Japan's Fukuoka Grand Prize 2021
Journalist P. Sainath Wins Japan's Fukuoka Grand Prize 2021

वरिष्ठ पत्रकार और पीपुल्स आर्काइव ऑफ रूरल इंडिया के संस्थापक संपादक पी. साईनाथ को जापान के प्रतिष्ठित ग्रैंड फुकुओका पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया है. पुरस्कार की घोषणा के समय कहा गया कि पी. साईनाथ एक प्रतिबद्ध पत्रकार हैं, जो भारत में खेती करने वाले गरीब लोगों की आवाज उठाते हैं. साथ ही वे इन लोगों की जीवन शैली को वास्तविकता से परिचित कराते हुए 'ग्रामीण कहानियों' की रिपोर्ट करते हैं.

पी. साईनाथ के साथ दो अन्य लोगों को भी फुकुओका पुरस्कार दिया गया है. तीन अलग-अलग श्रेणियों में दिए जाने वाले इस पुरस्कार में ग्रैंड अवार्ड साईनाथ को दिया गया, वही अकादमिक पुरस्कार जापान के इतिहासकार किशिमोतो मियो, कला और संस्कृति के लिए थाईलैंड के लेखक और फिल्म निर्माता प्रबदा यूं को सम्मानित किया गया.

— People's Archive of Rural India (@PARInetwork) June 28, 2021

इन्हें मिल चुका है यह सम्मान

पी. साईनाथ से पहले संगीतकार एआर रहमान और इतिहासकार रामचंद्र गुहा को भी इस पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.

पी. साईनाथ  के बारे में

•    पी. साईनाथ का  जन्म 1957 में आंध्र प्रदेश में हुआ था. वे देश के भूतपूर्व राष्ट्रपति वीवी गिरी के पोते और कांग्रेस नेता वी शंकर गिरि के भांजे है.

•    साईनाथ की पढ़ाई मद्रास (वर्तमान चेन्नई) के लोयोला कॉलेज में हुई थी. साईनाथ जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में एक्सीक्यूटिव काउंसिल के सदस्य भी रहे.

•    साईनाथ देश के जानेमाने पत्रकार हैं. उन्होंने अपनी पत्रकारिता को सामाजिक समस्याओं, ग्रामीण हालातों, ग़रीबी, किसान समस्या और भारत पर वैश्वीकरण के घातक प्रभावों पर केंद्रित किया है.

•    वे स्वयं को ग्रामीण संवाददाता कहते हैं. वे अंग्रेजी समाचार पत्र 'द हिंदू' और 'द वेवसाइट इंडिया' के ग्रामीण मामलों के संपादक हैं.

•    वे हिंदू में पिछले छ: वर्षों से अपने कई महत्वपूर्ण कार्यों पर लिखते रहे हैं. पी. साईनाथ को उनके कार्यों के लिए वर्ष 2007 में रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है.

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News