Shwetamber Jain Temple in Shivpur, Dewas
शिवपुर मातमोर जैन तीर्थ
इंदौर-बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर नगर से तीन किमी की दूरी स्थित जैन तीर्थ शिवपुर मातमोर धीरे-धीरे क्षेत्र सहित संपूर्ण मालवा क्षेत्र के श्वेतांबर जैन समाज के अनुयायियों की आस्था का केंद्र बन गया है। तीर्थ पर स्थित स्वयंभू श्रीमणीभद्र वीर की मूर्ति धीरे-धीरे अपना आकार बढ़ा रही है।
भगवान मणीभद्रजी का मंदिर रथाकार स्वरूप का है। माना जाता है कि यह देश का सबसे बड़ा रथाकार मंदिर है।
भोजनशाला और रात्रि विश्राम के लिए धर्मशाला है।बसंत पंचमी पर मेला भी लगता है।वर्तमान में यहां पर भगवान पार्श्वनाथ के पांच मंदिर है, दर्शन वंदन नमन का लाभ लीजिए।
Morning: 5:30 AM - 11:30 AM, Evening: 5:30 PM - 8:30 PM,
Shivpur village is located in Bagli Tehsil of Dewas district in Madhya Pradesh. It is 15km from Bagli and 65km from Dewas.
Train: Indore Railway Station
Air: Indore Airport