अगर आपके पास पंजाब नेशलन बैंक का रुपे प्लेटेनियम कार्ड है तो आपके लिए अच्छी खबर है। क्योंकि पंजाब नेशल बैंक इस डेबिट कार्ड पर 2 लाख रुपये तक का फायदा दे रहा है। इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक के रूपे प्लेटेनियम कार्ड पर कई दूसरे फायदे भी बैंक की ओर से दिए जा रहे है। जिनके बाद में पंजाब नेशनल बैंक के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया है। आइए जानते है इस सभी फायदों के बारे में…
रूपे कार्ड को पॉपुलर करने के लिए शुरू की सर्विस – आपको बता दें मोदी सरकार ने visa और Mastercard की मोनोपॉली को खत्म करने के लिए रुपे कार्ड लॉन्च किया था। जिसका यूज देश की ज्यादातर बैंकों द्वारा किया जा रहा है। वहीं सरकारी बैंक भी रूपे कार्ड को पॉपुलर करने के लिए इसके साथ कई सर्विस जोड़कर कस्टमर को अपनी बैंक की ओर अट्रेक्ट कर रही हैं।
PNB रुपे प्लेटेनियम कार्ड के फायदे
फ्री एयरपोर्ट लॉज एसिस
अमेजन और स्विगि पर 20 फीसदी की छूट मिलेगी.
2 लाख रुपये का फ्री एक्सिडेंटल इंश्योरेंस की सुविधा मिलेगी
इसके अलावा अन्य कई फायदे भी मिलेंगे
यहां मिलेगी पूरी जानकारी – अगर आपके पास भी रुपे का प्लेटेनियम डेबिट कार्ड है। तो इससे जुड़ी जानकारी आपको रुपे कार्ड की वेबसाइट https://www.rupay.co.in/our-cards/rupay-debit/rupay-platinum पर मिल जाएगी। जहां आपको इस कार्ड के सभी ऑफर के बारे मे पूरी डिटेल आसानी से मिल जाएगी।
मिलते हैं कई तरह के कार्ड – आपको बता दें इसके अलावा भी पंजाब नेशनल बैंक ग्राहकों को कई कार्ड मिलते हैं। बता दें बैंक ग्राहकों को क्रेडिट और डेबिट सभी तरह के कार्ड की सुविधा देता है। सभी कार्ड पर ग्राहकों को अलग-अलग ऑफर्स मिलते हैं।