उमेश चन्द्र त्रिपाठी
नवनिर्मित प्रभु राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश भर में अलग-अलग जगह से नई-नई तस्वीर सामने आ रही है। जहां लोग उत्सव मनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं। वहीं युवाओं में भी एक अलग उमंग देखने को मिल रहा है। महराजगंज के नौतनवां कस्बे में फार्मेसी कॉलेज के छात्र एवं छात्राएं भगवान श्रीराम की भक्ति में इस कदर रम गए हैं कि हाथ में श्रीरामचरितमानस की पुस्तक और दीप लेकर घर-घर अलख जगाने का संकल्प लेकर लोगों को 22 जनवरी अयोध्या श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन दीप जलाने के साथ अपने घरों को सजाने व दीपोत्सव का त्यौहार मनाने की अपील कर रहे हैं।
इस दौरान छात्र छात्राएं जय श्रीराम का जय घोष करते हुए लोगों को राम कथा बताते चल रहे हैं। भगवा में रंगे और वैसे ही वस्त्र धारण कर कस्बे में जब ये युवा निकले तो लोगों ने समझा कि कोई टोली बाहर से आकर रामकथा सुना रही है। लेकिन फार्मेसी कालेज नौतनवां के छात्रों यह उत्साह देखकर लोग हतप्रभ रह गए। पूरे नगर में घूम-घूम कर ये युवा भगवान राम की कथा सुनाकर लोगों को 22 जनवरी के दिन को भव्य बनाने की अपील कर रहे हैं।