पैच टेस्ट क्या होता है? जानिए इसके फायदे और करने के तरीकों के बारे में

पैच टेस्ट की मदद से आपके शरीर में होने वाली एलर्जी का पता लगाया जा सकता है। इसे कई तरह से किया जाता है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
पैच टेस्ट क्या होता है? जानिए इसके फायदे और करने के तरीकों के बारे में

बहुत बार आपने सुना होगा कि स्किन पर किसी भी प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने से पहले हमें पैच टेस्ट जरूर कर लेना चाहिए ताकि पता चल सके की वह प्रोडक्ट आपके स्किन को शूट करता है या नहीं। इसके अलावा पैच टेस्ट का इस्तेमाल और कई समस्याओं में भी किया जाता है, जिससे आपकी स्किन समस्या और एलर्जी के बारे में पता चल सके। कई बार आपके स्किन में बिना किसी खास गतिविधि के ही स्किन पर रैशेज आने लगते है। ऐसे में आपको ये पता करना जरूरी होता है कि किसी चीज के सेवन, इस्तेमाल या कहीं खास मौसम के कारण आपको कोई एलर्जी तो नहीं है। इसके लिए डॉक्टर्स या विशेषज्ञ पैच टेस्ट करते है, जिसमें आमतौर पर आपकी कलाईयों या पीठ पर किया जाता है। लेकिन आपके मन में ये सवाल जरूर उठ रहा होगा कि पैच टेस्ट कैसे किया जाता है और इससे फायदा क्या होता है। आज हम आपको इस लेख में पैच टेस्ट से जुड़े आपके तमाम प्रश्नों पर चर्चा करेंगे।

क्या होता है पैच टेस्ट

दरअसल स्किन पर किसी प्रोडक्ट के फायदे जानने के लिए पैच टेस्ट तो आप घर पर कर लेते है लेकिन एलर्जी के बारे में पता लगाने के लिए डॉक्टर कुछ अलग तरीके से पैच टेस्ट करते है, जिससे आपकी त्वचा खराब हो रही होती है। इसकी मदद से उस पदार्थ या स्किन कंडीशन का पता लगाया जाता है, जिसकी वजह से आपकी स्किन खराब हो रही होती है और फिर उसका इलाज किया जाता है।आमतौर पर एलर्जी तीन तरह के होते हैं।

1. यह ऐसी एलर्जी होती है, जो आपकी त्वचा के संपर्क में आने पर रिएक्ट करती है और त्वचा पर कई तरह की समस्याएं दिखाई देने लगती है।

2. सांस द्वारा भी आपको एलर्जी की समस्या हो सकती है। इसमें ये कण आपके नाक के छिद्रों, फेफड़ों और गले को प्रभावित कर सकते है।

3. इसके अलावा किसी खाने-पीने की चीज के कारण भी आपको एलर्जी हो सकती है।

patch-test

Image Credit- Freepik

पैच टेस्ट कैसे किया जाता है

जब आप टेस्ट के लिए डॉक्टर के पास जाते है, तो वे ब्लड टेस्ट या स्किन टेस्ट की मदद से आपकी एलर्जी का पता लगाते हैं। स्किन पैच टेस्ट से विभिन्न प्रकार की एलर्जी के बारे में पता लगाया जा सकता है, जैसे ब्रीदिंग एलर्जी, इंटरनल एलर्जी और कंटेक्ट एलर्जी शामिल है। इसमें तीन प्रकार के पैट शामिल है, स्क्रैच टेस्ट, पैच टेस्ट और इंट्राडर्मल टेस्ट करते हैं। पैच टेस्ट में आपकी त्वचा पर चिपकने वाले पैच लगाए जाते है। उन्हें लगभग 48-96 घंटों के लिए छोड़ देने की सलाह दी जाती है। पैच चेस्ट पूरा हो जाने के बाद डॉक्टर आपको आगे के प्रोसेस के बारे में बताते हैं।

इसे भी पढ़ें- एलर्जी होने पर क्या खाएं और किन चीजों से करें परहेज? एक्सपर्ट से जानें एलर्जी की डाइट टिप्स और सुरक्षा के नियम

स्किन पर पैच टेस्ट कैसे करते है

जब आप कोई नया स्किनकेयर प्रोडक्ट खरीदते हैं, तो आपको सीधे उसे चेहरे पर नहीं लगाना चाहिए। इसे पहले अपनी कलाई या आपके कान के पिछले हिस्से पर थोड़ी मात्रा में लगाकर उपयोग करने की कोशिश करें। अगर इस उत्पाद से आपको थोड़ी भी जलन या तकलीफ हो, तो इसे तुरंत साफ कर लें। अगर आपको कोई परेशानी नहीं हो रही है, तो आप इसे रातभर लगाकर छोड़ सकते हैं। अगर इससे दिक्कत न हो, तो आपके लिए ये उत्पाद अच्छा है।

patch-test

Image Credit- Seoul Mamas

एलर्जी के लिए कैसे करें पैच टेस्ट

एलर्जी पैच टेस्ट और स्किन पैच टेस्ट अलग-अलग है। एलर्जी टेस्ट डॉक्टर द्वारा ही किया जाता है। इसमें ब्लड टेस्ट या अन्य तरह के टेस्ट किए जाते है। इसे इम्यूनोकैप भी कहा जाता है। इसके अलावा एलिमिनेशन टेस्ट में डॉक्टर उन खाद्य पदार्थों की तलाश करते है, जिसके कारण आपको एलर्जी होती है। 

क्या एलर्जी टेस्ट के कोई नुकसान है ?

एलर्जी टेस्ट के कारण आपको हल्की खुजली या लाल चकत्ते हो सकते हैं। कभी-कभी सूजन या अन्य समस्याएं भी हो सकती है। इसलिए अगर आप घर पर भी पैच टेस्ट करते है, तो किसी भी प्रकार का रिएक्शन होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। विभिन्न एलर्जी टेस्ट की मदद से ही डॉक्टर आपके शरीर में मौजूद एलर्जी के कारणों का पता लगा पाते है और उनसे बचने के उपाय बताते है।

Read Next

Healthcare Heroes Awards 2022 : महामारी में अनाथ हुए 100 बच्चों को गोद लेने वाले जय शर्मा की कहानी

Disclaimer