कहानी संसद भवन की…ब्रिटिश आर्किटेक्ट ने बनाई बिल्डिंग लेकिन भारतीय परंपरा का रखा था ख्याल

मौजूदा संसद भवन करीब 96 साल का इतिहास समेटे हुए है. यह छोटी अवधि नहीं है. अंग्रेजी शासन और आजादी के आंदोलन से लेकर अब तक यह भवन कई दौर का गवाह है. लेकिन अब यह बस यादों में ही रह जाएगा. जानते हैं क्या है इसकी कहानी.

कहानी संसद भवन की...ब्रिटिश आर्किटेक्ट ने बनाई बिल्डिंग लेकिन भारतीय परंपरा का रखा था ख्याल
संसद भवन (File Photo)
| Updated on: May 24, 2023 | 7:00 AM

देश को जल्द ही नया संसद भवन मिलने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को संसद भवन की नई बिल्डिंग का लोकार्पण करने वाले हैं. त्रिकोणीय आकार का नया संसद भवन 971 करोड़ की लागत से तैयार हुआ है. वर्तमान संसद भवन (Parliament House) से यह कई मामलों में भिन्न है. नये संसद भवन के शुरू होते ही मौजूदा संसद भवन इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगा.

मौजूदा लोकसभा में 550 सांसदों के बैठने की जगह है जबकि नई बिल्डिंग की लोकसभा में 888 सीटें बनाई गई हैं. नये संसद भवन में राज्यसभा सांसदों के लिए भी बैठने की जगहों में बढ़ोत्तरी की गई है. फिलहाल राज्यसभा में सांसदों के बैठने की जगह 250 है जबकि नये भवन की राज्यसभा में 384 सांसदों के बैठने की जगह होगी.

कब बना था संसद भवन?

देश में एक तरफ आजादी का आंदोलन शुरू हो चुका था. लेकिन दूसरी तरफ दिल्ली में अंग्रेज सरकार हाउस ऑफ पार्लियामेंट का निर्माण करा रही थी. अंग्रेजों ने दिल्ली में राजधानी बनाने के इरादे से प्रशासनिक ढांचे के संचालन के लिए इसे बनाना शुरू किया था. ड्यूक ऑफ कनॉट ने 12 फरवरी, 1921 को इस बिल्डिंग की नींव रखी थी.

यह दिल्ली के बीचों बीच स्थित है. संसद भवन इंडिया गेट के पास और राष्ट्रपति भवन से करीब 750 मीटर की दूरी पर स्थित है. देश जब आजाद हुआ तो संविधान सभा ने इसे अपने अधिकार में ले लिया. सन् 1950 में संविधान लागू होने के बाद इसे भारतीय संसद का रूप दिया गया.

कितना हुआ खर्च और किसने किया डिजाइन?

संसद भवन के बाहर 144 स्तंभ बनाये गये हैं. यह करीब एकड़ में फैला हुआ है. पूरी बिल्डिंग बनाने में तकरीबन 6साल लगे और इसके निर्माण में 83 लाख का खर्च आया था. लेकिन भवन की डिजाइन नींव डलने से करीब 10साल पहले ही तैयार कर ली गई थी.

इसकी डिजाइन ब्रिटेन के मशहूर आर्किटेक्ट एडविन के लुटियन और हर्बर्ट बेकर ने तैयार की थी. लेकिन भवन की गोलाई का आकार एमपी के मुरैना स्थित चौंसठ योगिनी मंदिर से प्रेरित था. यानी भले ही वास्तुकार ब्रिटेन के थे लेकिन उन्होंने भारतीय मजदूरों के साथ मिलकर भारतीय परंपरा का निर्वाह किया था.

कब और किसने किया उद्घाटन?

यह भवन दुनिया के उत्कृष्ट वास्तुकला का नमूना है. इसमें 12 दरबाजे हैं. हाउस ऑफ पार्लियामेंट यानी संसद भवन 1921 में बनकर तैयार हो गया. उस वक्त भारत के वायसराय लार्ड इरविन थे. उन्हीं का शासन चलता था. लिहाजा लार्ड इरविन ने ही साल 18 जनवरी 1927 को इस भवन का उद्घाटन किया था. इसका नाम हाउस ऑफ पार्लियामेंट इसलिए दिया गया था क्योंकि ब्रिटिश विधान परिषद इसी के तहत काम करती है.

संसद भवन में क्या क्या है खास?

स्थानाभाव के कारण संसद भवन में कई चीज़ें बाद में भी जोड़ी गई थीं. सन् 1956 में इस बिल्डिंग में दो नई मंजिलें बनाई गईं. बिल्डिंग का सेंट्रल हॉल काफी मशहूर और आकर्षक है. यह गोलाकार है. बागीचा और फव्वारे यहां के खास आकर्षण हैं. एक संग्रहालय भी बना और साल 2002 में एक पुस्तकालय भी बनाया गया. करीब 10 एकड़ में बनाई गई लाइब्रेरी में करीब 15 पुस्तकें हैं.

यह भी पढ़ें : नया संसद भवन त्रिभुजाकार क्यों है, जानिए क्या है इसकी अहमियत?

Tejashwi Yadav ने की माई-बहिन योजना की घोषणा, विपक्ष ने साधा निशाना
Tejashwi Yadav ने की माई-बहिन योजना की घोषणा, विपक्ष ने साधा निशाना
मृतक के परिजनों ने किया हंगामा, डॉक्टर के सिर पर फेंका फायर सिलेंडर
मृतक के परिजनों ने किया हंगामा, डॉक्टर के सिर पर फेंका फायर सिलेंडर
पाप धुलने वाले नहीं...PM Modi ने कांग्रेस पर साधा निशाना
पाप धुलने वाले नहीं...PM Modi ने कांग्रेस पर साधा निशाना
फिनलैंड से ट्रेनिंग लेकर आए शिक्षक,जॉय ऑफ लर्निंग पर कही ये बात
फिनलैंड से ट्रेनिंग लेकर आए शिक्षक,जॉय ऑफ लर्निंग पर कही ये बात
Gwalior: Congress नेता संजू जाटव के पति को मारी गोली, मामला दर्ज
Gwalior: Congress नेता संजू जाटव के पति को मारी गोली, मामला दर्ज
सरकारी शिक्षक की जबरन कराई गई शादी, बताया गया प्रेम प्रसंग का मामला
सरकारी शिक्षक की जबरन कराई गई शादी, बताया गया प्रेम प्रसंग का मामला
पेंच टाइगर रिजर्व में देखा गया आदमखोर बाघ, तलाशी अभियान जारी
पेंच टाइगर रिजर्व में देखा गया आदमखोर बाघ, तलाशी अभियान जारी
इजरायली हमलों से दहल उठा उत्तरी गाजा, देखें रिपोर्ट
इजरायली हमलों से दहल उठा उत्तरी गाजा, देखें रिपोर्ट
अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में कार्रवाई, हुई गिरफ्तारी
अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में कार्रवाई, हुई गिरफ्तारी
क्या ऑनलाइन गेमिंग का दुबई से है कनेक्शन? जानिए पूरा मामला
क्या ऑनलाइन गेमिंग का दुबई से है कनेक्शन? जानिए पूरा मामला