05 JAN 2025
TV9 HINDI
आप अगर मेकअप और स्किन केयर का ध्यान रखें तो समझ आएगा कि साधारण से दिखने वाले लोग भी इसके जरिए स्मार्ट बन सकते हैं
ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सामने आया है, जहां एक मेकअप आर्टिस्ट ने सड़क पर टिशू बेचने वाली लड़की का रूप ही बदल दिया है
वीडियो में आप देख सकते हैं कि मेकअप आर्टिस्ट टिशू बेचने वाली सखीना के बारे में बताती है, जिसके बाद वो उसके बाते करके उसे अपने स्टूडियों ले आती है
वीडियो में लड़की बताती मेकअप आर्टिस्ट को बताती है कि उसे एकदम ऑफिस लुक जैसा मेकअप चाहिए क्योंकि वो उसे अच्छा लगता है
वीडियो में नजर आ रहा है कि उसे स्टूडियों ले जाकर उसके बालों पर मेकअप आर्टिस्ट काम करती है और हल्का मेकअप देकर उसका लुक अलग ही बना देती है
अंत में जब उसका फाइनल लुक निकलकर आता है तो लोग हैरान रह जाते हैं क्योंकि वो एक एमएनसी की कर्मचारी लग रही है
इस वीडियो को इंस्टा पर headmastersmohali नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है, जिसे हजारों लोग देख चुके हैं