‘बरेली चायवाली’ नाम से बॉक्सिंग की खिलाड़ी ने शुरू किया स्टार्टअप, रोचक है रजनी की कहानी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Bareilly News: ‘हौसले बुलंद और इरादे पक्के हों, तो कामयाबी कदम चूमे लेती है. कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता यह सिर्फ मन का धोखा है.’ इन्हीं बातों को सिद्धांत बनाते हुए बरेली की एक छोटी सी बेटी ने अपने माता-पिता को बिना बताए चाय का स्टार्टअप शुरू किया. देखते ही देखते युवती पूरे बरेली शहर में चाय वाली के नाम से मशहूर हो गई. रातों रात मिली शोहरत के बाद माता-पिता भी बेटी की इस कड़ी मेहनत को देखते हुए बेहद खुश हैं और भरपूर सपोर्ट कर रहे हैं.

दरअसल, यह कहानी बरेली के गुलाब नगर में रहने वाली रजनी की है. रजनी ने बीते कुछ दिनों पहले ही सड़क किनारे चाय का स्टार्टअप शुरू किया था. देखते ही देखते रजनी सोशल मीडिया के माध्यम से पूरे शहर में ‘बरेली चायवाली’ के नाम से मशहूर हो गईं, जिसके बाद उन्होंने अपनी दुकान का नाम भी बरेली चायवाली रख दिया.

रजनी ने कहा कि उन्होंने इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. मगर कुछ परेशानी की वजह से पढ़ाई में गैप हो गया और उन्हें बिजनेस करना पड़ा. इसके साथ-साथ रजनी बॉक्सिंग की प्रैक्टिस भी कर रही हैं. रजनी ने बताया कि रजनी सुबह बॉक्सिंग की प्रैक्टिस करने के लिए जाती हैं और सुबह से लेकर शाम तक यह दुकान लगाती हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

दूर-दूर से आ रहे हैं लोग मिलने के लिए

कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर छोटा सा वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें बरेली की बेटी की चाय वाली की कहानी सामने आई थी. इसके बाद अब रोज दूर-दूर से लोग रजनी से मिलने के लिए आते हैं और चाय पीकर जाते हैं. कई लोग तो ऐसे हैं जो चाय पीने के बाद इनके साथ सेल्फी भी लेते हैं.

माता-पिता कर रहे हैं भरपूर मदद

रजनी के मुताबिक, उनकी मां को पता था कि उन्होंने स्टार्टअप शुरू किया है. उन्होंने इसकी जानकारी अपने पिता को इसलिए नहीं दी थी कि कहीं वह नाराज न हो जाएं. मगर रजनी के पिता ने भी उनके इस बिजनेस को भरपूर सहयोग दिया और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. रजनी के अनुसार, उनके स्टार्टअप का रिजल्ट फिलहाल अच्छा रहा है.

यूपी तक के सवाल ‘जब आपने इसकी शुरुआत की होगी तो आसपास के रिश्तेदारों ने भी कुछ कहा होगा, कैसे था रिएक्शन?’ इसके जवाब में रजनी ने कहा, “स्टार्टिंग में तो मैंने किसी को नहीं बताया था, किसी को कुछ पता भी नहीं चला था. मेरा कहना है कि यदि आप कुछ नहीं कर सकते तो किसी को तो करने दीजिए.”

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT