Radha Ashtami 2025 Wishes, Message Image, Wallpaper, Photos (Hindi)

Published:Jan 2, 202522:20
Updated on:Jan 2, 2025
0
Radha Ashtami 2025 Wishes, Message Image, Wallpaper, Photos (Hindi)
happy radhastami 2025

Radha Ashtami 2025: Radha Ashtami is a Hindu festival celebrated as the birth anniversary of Shri Radha Rani who is considered to be the consort of Lord Krishna. According to Hindu Mythology, she is the incarnation of Goddess Lakshmi. Radha Ashtami is observed with full fervour and dedication in the northern regions of India such as Uttar Pradesh, Bihar and Madhya Pradesh.

Devotees celebrate Radha Ashtami all over India with much fervour and enthusiasm. On this day, Radha Krishna icons are traditionally dressed entirely in flowers.

The festival of Radha Ashtami is observed in the month of Bhadrapada, on the eighth day of Shukla Paksha.

Radha Ashtami 2025 Tithi Timings

Radha Ashtami on Wednesday, September 11, 2025
Madhyahna Time - 11:04 to 13:34
Duration - 02 Hours 30 Mins
Ashtami Tithi Begins - 23:11 on Sep 10, 2025
Ashtami Tithi Ends - 23:46 on Sep 11, 2025

Radha Ashtami Wishes in Hindi

हे कान्हा, तुम संग बीते वक़्त का मैं कोई हिसाब नहीं रखती
मैं बस लम्हे जीती हूँ, इसके आगे कोई ख्वाब नहीं रखती।

Radha Ashtami Wishes

राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था,
दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था।
कान्हा को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा,
पुरे खत में सिर्फ कान्हा कान्हा नाम लिखा।
प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती हैं,
राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती हैं।

[adace-ad id="6046"]

Radha Ashtami Wishes

कर्तव्य पथ पर जाते-जाते केशव गये थे रूक,
देख दशा राधा रानी, ब्रम्हा भी गये थे झुक।

Radha Ashtami Wishes

प्रेम को भी खुद पर गुमान है क्योंकि,
राधा-कृष्ण का प्रेम हर दिल में विराजमान हैं.
“राधा अष्टमी” की हार्दिक बधाई।

Radha Ashtami Wishes

राधा-श्याम जोड़ी कुछ, भाये ऐसे जग में
प्रीत की डोरी में बंधे, तेरे ही संग में

[adace-ad id="6046"]

Radha Ashtami Wishes

अब तो आँखों से भी जलन होती हैं मुझे ए कान्हा,
खूकि हो तो तलाश तेरी और बंद हो तो ख्वाब तेरे।

Radha Ashtami Wishes

बहुत खूबसूरत हैं मेरे ख्यालों की दुनिया,
बस कृष्ण से शुरू और कृष्ण पर ही खत्म।

Radha Ashtami Wishes 2020

राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार,
क्योंकि यही वही वो नाम हैं जिससे कृष्ण को हैं प्यार।

Radha Ashtami Wishes In Hindi

कहीं कोई कहे छोड़ो, ना सताओ मोरे कान्हा
मन ही मन प्रीत करे, सब तुझसे सुन कान्हा

Radha Ashtami Wishes In Hindi

अगर तुमने राधा के कृष्ण के प्रति समर्पण को जान लिया,
तो तुमने प्यार को सच्चे अर्थों में जान लिया।

Radha Ashtami Wishes In Hindi

जब सुकून ना मिले दिखावे की बस्ती में
तब खो जाना मेरे श्याम की मस्ती में।

Radha Ashtami Wishes In Hindi

Also Read: Krishna Janmashtami 2025 Wishes, Messages You Can Send To Your Loved Ones

हर पल, हर दिन कहता हैं कान्हा का मन
तू कर ले पल-पल राधा का सुमिरन।

Radha Ashtami Wishes In Hindi

घर द्वार छोड़ दौड़ी, चली आयी भोली सखियाँ,
सुध बुध खोयी ऐसे, सुन तेरी प्यार भरी बतिया

Radha Ashtami Wishes In Hindi

पर्दा ना कर पुजारी दिखने दे राधा प्यारी ,
मेरे पास वक्त कम हैं, और बाते हैं ढेर सारी।

Radha Ashtami Wishes In Hindi

संगीत है श्रीकृष्ण, सुर है श्रीराधे 
शहद है श्रीकृष्ण, मिठास है श्रीराधे 
पूर्ण है श्रीकृष्ण, परिपूर्ण है श्रीराधे 
आदि है श्रीकृष्ण, अनंत है श्रीराधे

Radha Ashtami Wishes In Hindi

जो हैं माखन चोर, जो हैं मुरली वाला,
वही हैं हम सबके दुःख दूर करने वाला।

Radha Ashtami Wishes In Hindi

radha ashtami 2020

Radha Krishna Quotes in Hindi

मटकी तोड़े, माखन खाए फिर भी सबके मन को भाये,
राधा के वो प्यारे मोहन, महिमा उनकी दुनिया गाये।


राधे राधे बोल, श्याम भागे चले आएंगे,
एक बार आ गए तो कभी नहीं जायेंगे।

[adace-ad id="6046"]


सांवरे तेरी मोहब्बत को, नया अंजाम देने की तैयारी हैं,
कल तक मीरा दीवानी थी, आज मेरी बारी हैं।


राधे-राधे जपो चले आएंगे बिहारी,
आएंगे बिहारी चले आएंगे बिहारी।


हर पल आंखों में पानी हैं क्योंकि चाहत में रुहानी हैं
मैं हूँ तुझसे, तू हैं मुझसे, अपनी बस यही कहानी हैं।


राधा की कृपा, कृष्णा की कृपा, जिस पर हो जाए,
भगवान को पाए, मौज उड़ाए, सब सुख पाए।

[adace-ad id="6046"]


नटखट तू इतना जाने, सब ब्रिज की गोपियाँ
फिर भी रोक ना पाए, खुद को सारी छोरियां


सच्ची मोहब्बत का अंजाम अगर निकाह होता,
तो रुक्मणि की जगह राधा का स्थान होता।


चारों तरफ फैल रही हैं, इनके प्यार की खुशबू थोड़ी-थोड़ी
कितनी प्यारी लग रही हैं, साँवरे-गोरी की यह जोड़ी।।


कर भरोसा राधे नाम का धोखा कभी ना खायेगा,
हर मौके पर कृष्ण तेरे घर सबसे पहले आयेगा।

[adace-ad id="6046"]


मधुवन में भले ही कान्हा किसी गोपी से मिले,
मन में तो राधा के ही प्रेम के हैं फूल खिले।


दे के दर्शन कर दो पूरी प्रभु मेरे मन की तृष्णा
कब तक तेरी राह निहारूं, अब तो आओ कृष्णा।

[adace-ad id="6046"]


बंसी की मधुर तान छेड़, तू मोहे सबको
क्या गोपी क्या सखी चाहे, मस्ती प्यारी सबको


मन, तू अब कोई तप कर ले,
एक पल में सौ-सौ बार राधे कृष्ण नाम का जप कर ले।

Radha Ashtami WhatsApp Status

https://www.youtube.com/watch?v=NhiUn_bu9oQ

https://www.youtube.com/watch?v=-oQpYVca774

https://www.youtube.com/watch?v=EGMNRGGrXkc

https://www.youtube.com/watch?v=QnPfCDn9J50

For more on news and current affairs, please visit We Wishes.

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

WeWishes profile photo
WeWishes

wewishes.com is an online collection of inspiring quotes, motivational stories, startup stories, biography, festival events on every aspect of life where you would be able to find the value and power of yours’ self.

This site uses cookies. By continuing to browse the site you are agreeing to our use of cookies.