Ladakh में लोकतांत्रिक व्यवस्था को जनता के हित में स्थापित करने के लिए ख्यातनाम इंजीनियर और इनोवेटर #sonamwangchuk जनता के साथ सड़कों पर उतर आए हैं। अपनी चार मांगों की अनदेखी के चलते और जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद यूनियन टेरेटरी बने Ladakh में उपजी समस्याओं ने स्थानीय जनता के लिए दुविधाएं पैदा कर दी हैं। Ladakh में सबसे बड़ा मुद्दा छठी अनुसूची में शामिल करने का है। Home Minister Amit Shah के वायदे और 2019 लोकसभा चुनावों में #bjp के मेनुफेस्टो की Ladakh को छठी अनुसूची में शामिल करने की घोषणा अब बवाल बनती जा रही है। Sonam Wangchuk और Ladakh के संरक्षण के लिए प्रोटेस्ट कर रहे लोगों का कहना है कि #ladakh को लेकर गंभीर अनियमित्ताएं हैं। अधिकार छीन लिए गए हैं। न विधायकों का चुनाव लद्दाख की जनता कर पा रही है न सामान्य प्रशासन में कोई प्रतिनिधित्व करने की स्थिति में है। इससे Ladakh के भले के लिए होने वाले प्रयासों की अनदेखी के मसले उभर गए हैं। लद्दाख की जनता का प्रतिनिधित्व करते हुए और उनके अधिकारों को दिलाने के लिए इंजीनियर और इनोवेटर Sonam Wangchuk 1 सितंबर 2024 को लद्दाख से दिल्ली के लिए निकले हैं। सोनम वांगचुक के साथ लद्दाख से करीब 150 से ज्यादा लोग भी हैं, जिनमें 18 साल से 82 साल तक की उम्र के युवा और बुजुर्ग लद्दाख में लोकतंत्र की बहाली की मांग को लेकर राजघाट जा रहे हैं। Vidhayak.Com की टीम राजस्थान से चंडीगढ़ आई, ताकि लद्दाख के निवासियों की मांगों, समस्याओं को जाना-समझा जा सके। इसी यात्रा के दौरान हमारी सोनम वांगचुक से एक्सक्लूसिव मुलाकात हुई... खास मुलाकात के चुनिंदा अंश... ---------------------------------------------------- Contact Us for News, Views & Interviews Vidhayak.com Phone & Whatsapp: 9019000670 Ladakh / Punjab / Rajasthan
Maharashtra Election 2024 बड़ा दंगल बन गया है। महा विकास अघाड़ी और महायुति के बीच 6 बड़ी पार्टियां 2024 के विधानसभा चुनाव में चर्चा में हैं। निर्दलीयों, छोटी पार्टियों का भी अपना खास वजूद महाराष्ट्र की राजनीति में हैं। Vidhayak.Com की टीम महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की कवरेज के लिए पहुंची और जाना की कैसा है माहौल। क्या हैं जनता की समस्याएं? क्यों यहां राजनीति इतने उफान पर रहती है? क्या आज भी बाला साहेब ठाकरे के रुतबा, उनके राजनीतिक वारिस संभाल पा रहे हैं? क्या आज शरद पवार से बड़ा राजनीतिज्ञ कोई दूसरा बन पाया है। ....आप भी देखें, जानें, महाराष्ट्र की राजनीतिक हलचल...
Jammu Kashmir Election 2024 बेहद महत्त्वपूर्ण है। 10 साल बाद जम्मू कश्मीर में हो रहे विधानसभा चुनाव पर पूरे देश की नज़र है। Vidhayak.com की टीम जम्मू कश्मीर चुनाव 2024 यात्रा पर जम्मू कश्मीर में मजूद है और देशभर की जनता की स्थानीय समीकरण, ताजा चुनावी हालात की जानकारी पहुंचाते रहेंगे।
#haryanaassemblyelections2024 हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए नाक का सवाल बन गया है। भाजपा ने दस साल हरियाणा पर राज किया है और कांग्रेस लगातार यहां सरकार बनाने के लिए छटपटा रही है। जाट इस बार एकजुट हैं और दूसरी सभी जातियों का धु्रवीकरण करने का प्रयास भाजपा कर रही है। लेकिन अग्निवीर का मुद्दा, ओल्ड पेंशन स्कीम, बेरोजगारी, पेयजल समस्या और ढेर सारे सामाजिक मसलों पर हमारी हरियाणा के नेताओं और जनता से बातचीत हुई। हरियाणा चुनाव का रुख और रुझान समझने, जानने के लिए विधायक डॉट कॉम की टीम ने अलग-अलग विधानसभाओं में जाकर ग्राउंड रिपोर्ट्स जुटाई...
देश के सबसे खूबसूरत प्रदेशों में से एक लद्दाख की भौगोलिक, सांस्कृतिक, सामाजिक और राजनीतिक परिस्थितियां दूसरे प्रदेशों से बिलकुल अलग हैं। 2019 में जम्मू-कश्मीर से अलग कर लद्दाख को यूनियर टेरेटरी बना दिया गया। इस एक घटना ने यहां सब कुछ बदल कर रख दिया। स्वभाव से बेहद शांत और शीतल मन के लद्दाखी लोगों ने जीवन में पहली बार अपने अधिकारों के लिए धरना-प्रदर्शन, प्रोटेस्ट में भाग लेना शुरू कर दिया। आज भी लद्दाख की जनता अपने अधिकारों, पर्यावरण संरक्षण, लोकतांत्रिक व्यवस्था की बहाली के लिए प्रयासरत है। ख्यातनाम इंजीनियर और इनोवेटर सोनम वांगचुक लद्दाख की जनता के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। उनका मानना है कि लद्दाख की जनता को अधिकारों से वंचित करने के गंभीर परिणाम भविष्य में आएंगे। इधर जनता लगातार जागरुक हो रही है। इन सबके बीच विधायक डॉट कॉम लद्दाख के मुद्दों पर नजर बनाए हुए हैं और अपने सब्सक्राइबर्स, देश वासियों के लिए सत्य, सटीक, निष्पक्ष कवरेज के लिए कटिबद्ध है।