सामग्री पर जाएँ

अभिकर्मक

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
बहुत सारी अभिक्रियाओं में गंधक (सल्फर) अभिकर्मक का काम करता है।

उस पदार्थ या यौगिक को अभिकर्मक (reagent) कहते हैं जो किसी तंत्र में रासायनिक अभिक्रिया उत्पन्न करने के लिये डाला या मिलाया जाता है। उस पदार्थ को भी अभिकर्मक कहेंगे जिसे यह जांचने के लिये मिलाया जाता है कि कोई अभिक्रिया होती है या नहीं। इस तरह के कुछ वैश्लेषिक अभिकर्मक हैं - फेहलिंग का अभिकर्मक (Fehling's reagent), मिलॉन का अभिकर्मक (Millon's reagent) तथा टॉलीन का अभिकर्मक (Tollens' reagent)।अभिकर्मको का प्रयोग द्रव अथवा सांद्र रूप में किया जाता है।