ऑस्ट्रेलिया का संविधान
दिखावट
आस्ट्रेलिया का संविधान वह सर्वोच्च विधान है जिसके अन्तर्गत आस्ट्रेलिया का शासन चलता है। ऑस्ट्रेलिया के संविधान के अन्तर्गत बहुत से दस्तावेज हैं जिसमें आस्ट्रेलियाई कामनवेल्ठ का संविधान (Constitution of the Commonwealth of Australia) सबसे महत्वपूर्ण है। इसे ही 'संविधान' कहा जाता है। यह संविधान १८९८ और १९०० के बीच हुए अनेकों जनमत संग्रहों के माध्यम से अनुमोदित हुआ था।