काफ
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]काफ ^१ संज्ञा पुं॰ [अ॰ काफ] अरबी औऱ फारसी वर्णमाला का एक एक अक्षर ।
काफ ^२ संज्ञा पुं॰ [अ॰ काफ] अरबी फारसी वर्णमाला का एक अक्षर ।
काफ ^३ संज्ञा पुं॰ [काफ]
१. अरबी वर्णमाला का एक अक्षर । अबजद में१००की सूचक संख्या ।
२. कोहकाफ जो काला- सागर औऱ कस्पियन सैगर के मध्य में है । काकेशस पहाड ।
३. एक कल्पित पहाड जिसके विषय में धारणा है कि वह दुनिया को क्षितिजविस्तार तक घेरे हैं । यौ.—काफता काफ या काफ से काफ तक=एक छोर से दूसरे छोर तक । भूमंडल भर में । सारी पृथ्वी में ।काफ से दाल= (संभवत: कौल औ दलील का संक्षेप) (१) बातचीत और तर्क । (२) सजावट । तडक भडक । (३) मूर्ख । बेवकूफ ।
काफ ^४ संज्ञा पुं॰ [अ॰ काफ] असत्य । झुठ । उ॰—सो काफिर जे बोलै काफ ।—दादू॰, पृ॰ २५४ ।