सामग्री पर जाएँ

दैत्य

विक्षनरी से
दैत्य

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

दैत्य संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. दिति की संतति । कश्यप के वे पुत्र जो दिति नाम्नी स्त्री से पैदा हुए थे । असुर ।

२. लंबे डील या असाधारण बल का मनुष्य । जैसे,—वह पूरा दैत्य है ।

३. अति करनेवाला आदमी । जैसे,—वह खाने में दैत्य है ।

४. दुराचारी । नीच । दुष्ट व्यक्ति ।

५. लोहा ।