पंजाब के मोहाली जिले के सोहाना गांव में शनिवार को ढही चार मंजिला इमारत के मलबे से निकाली गई हिमाचल प्रदेश की 20 वर्षीय युवती समेत एक अन्य की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. कार्यवाहक उपायुक्त विराज एस तिड़के ने बताया कि ठियोग निवासी दृष्टि वर्मा को गंभीर हालत में मलबे से निकाला गया और सोहाना अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, वर्मा की चोटों के कारण मृत्यु हो गई.
-Sohana Building Collapse Update-
— DC Mohali (@dcmohali) December 21, 2024
Rescue Operation Continues;
District Admin Sets Up Control Room +91 172-2219506,
Civil Hospital Mohali, Fortis, Max and Sohana Hospital put on alert pic.twitter.com/UjRsI4G0Zh
मोहाली के सेक्टर 77 में इमारत गिरने के बाद जारी बचाव अभियान में भारतीय सेना को शामिल किया गया. जानकारी के अनुसार, ढही हुई इमारत के अंदर 15 नागरिक फंसे हुए हैं. विशेषज्ञ इंजीनियरिंग उपकरणों के साथ भारतीय सेना की एक टुकड़ी को यहां तैनात किया गया है.
मोहाली के DIG हरचरण सिंह भुल्लर ने कहा कि सोहाना गांव में बड़ा हादसा हो गया है. यहां एक बहुमंजिला इमारत ढह गई है. इमारत के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है. इमारत गिरते ही बहुत तेज आवाज हुई. यह सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए और मलबा हटाने लगे. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
यह इमारत हाल ही में बनी थी और इसमें एक रॉयल जिम भी संचालित हो रहा था. आशंका जताई जा रही है कि घटना के समय जिम में लोग कसरत कर रहे होंगे, जिससे जानमाल के नुकसान की संभावना व्यक्त की जा रही है. फिलहाल इमारत के गिरने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. राहत और बचाव कार्य जारी है, लेकिन अभी यह कहना मुश्किल है कि इस हादसे में कितने लोग हताहत हुए हैं.
सोहाना की घटना को लेकर पंजाब के CM भगवंत मान ने एक्स पोस्ट में लिखा, 'साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर (मोहाली) के सोहाना के पास एक बहुमंजिला इमारत के हादसे का दुखद समाचार मिला है. पूरा प्रशासन और अन्य बचाव कार्यों वाली टीमें मौके पर तैनात हैं. मैं प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हूं. प्रार्थना करते हैं कि कोई जान-माल का नुकसान ना हुआ हो, दोषियों पर कार्रवाई भी करेंगे. लोगों से अपील है कि प्रशासन का सहयोग करें.'
ਸਾਹਿਬਜ਼ਾਦਾ ਅਜੀਤ ਸਿੰਘ ਨਗਰ (ਮੁਹਾਲੀ) ‘ਚ ਸੋਹਾਣਾ ਦੇ ਨੇੜੇ ਇੱਕ ਬਹੁ-ਮੰਜ਼ਿਲਾਂ ਇਮਾਰਤ ਹਾਦਸਾਗ੍ਰਸਤ ਹੋਣ ਦੀ ਦੁਖ਼ਦ ਸੂਚਨਾ ਮਿਲੀ ਹੈ। ਪੂਰਾ ਪ੍ਰਸ਼ਾਸਨ ਤੇ ਹੋਰ ਬਚਾਅ ਕਾਰਜ ਵਾਲੀਆਂ ਟੀਮਾਂ ਮੌਕੇ ‘ਤੇ ਤੈਨਾਤ ਨੇ। ਮੈਂ ਪ੍ਰਸ਼ਾਸਨ ਨਾਲ ਲਗਾਤਾਰ ਸੰਪਰਕ ‘ਚ ਹਾਂ। ਅਰਦਾਸ ਕਰਦੇ ਹਾਂ ਕੋਈ ਜਾਨੀ ਨੁਕਸਾਨ ਨਾ ਹੋਇਆ ਹੋਵੇ, ਦੋਸ਼ੀਆਂ ‘ਤੇ ਕਾਰਵਾਈ…
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) December 21, 2024
प्रशासन द्वारा बचाव कार्य में तेजी लाने के प्रयास किए जा रहे हैं. इस घटना ने स्थानीय निवासियों और प्रशासन को पूरी तरह से हिला कर रख दिया है. पुलिस और बचाव दल मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. इमारत के गिरने का कारण जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं