सब्सक्राइब करें
IND 1st Inning
164/5 (46 ov)
Rishabh Pant 6(7)*
Ravindra Jadeja 4 (7)
Stumps : Day 2 - India trail by 310 runs.

Live

IND vs AUS Highlights: दूसरे दिन का खेल खत्म, भारत अपनी पहली पारी में 164/5, यशस्वी शतक से चूके

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मेलबर्न Published by: स्वप्निल शशांक Updated Fri, 27 Dec 2024 01:16 PM IST
विज्ञापन
IND vs AUS Test Highlights: BGT 2024 India vs Australia 4th Test Day 2 Match MCG Scorecard Result Updates
यशस्वी जायसवाल - फोटो : BCCI
loader

खास बातें

India vs Australia (IND vs AUS) 4th Test Day 2: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का यह चौथा टेस्ट है। फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबर है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से अगले दोनों टेस्ट महत्वपूर्ण हैं। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। शुक्रवार को दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए। जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 164 रन पर पांच विकेट गंवा दिए हैं।
विज्ञापन

लाइव अपडेट

12:36 PM, 27-Dec-2024

IND vs AUS Live Score: दूसरे दिन का खेल खत्म

भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट गंवाकर 164 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने ्अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए थे। इस लिहाज से भारत अभी भी 310 रन पीछे है। दूसरा दिन पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। कंगारू तीनों सत्र में भारतीय टीम पर हावी रहे। आखिरी सत्र में भारत की बल्लेबाजी के समय एक वक्त स्कोर दो विकेट पर 153 रन था। इसके बाद छह रन बनाने में ही टीम इंडिया ने तीन और विकेट गंवा दिए। यशस्वी जायसवाल का रन आउट होना टर्निंग पॉइंट रहा। यशस्वी ने कोहली के साथ 102 रन की साझेदारी की। हालांकि, यशस्वी के रन आउट होते ही भारतीय पारी लुढ़क गई। वह 82 रन बना सके। इसके बाद विराट कोहली 36 रन बनाकर आउट हुए। फिर नाइट वाचमैन आकाश दीप भी खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। इससे पहले ओपनिंग करने उतरे कप्तान रोहित शर्मा तीन रन और केएल राहुल 24 रन बनाकर आउट हुए थे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने दो-दो विकेट लिए।
12:27 PM, 27-Dec-2024

IND vs AUS Live Score: भारत को पांचवां झटका

भारत को 159 के स्कोर पर पांचवां झटका लगा। छह रन बनाने में भारत ने तीन विकेट गंवा दिए हैं। आकाश दीप को बोलैंड ने लियोन के हाथों कैच कराया। वह नाइट वाचमैन के रूप में आए थे। आकाश खाता नहीं खोल सके। फिलहाल रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत क्रीज पर हैं। इससे पहले यशस्वी जायसवाल 82 रन और विराट कोहली 36 रन बनाकर आउट हुए थे। रोहित तीन रन और राहुल 24 रन बनाकर आउट हो चुके हैं।
12:15 PM, 27-Dec-2024

IND vs AUS Live Score: कोहली भी आउट

ऑस्ट्रेलिया ने दो ओवर के अंतराल पर दो विकेट हासिल किए हैं। यशस्वी को रन आउट करने के बाद कंगारुओं ने विराट कोहली को भी पवेलियन भेजा। बोलैंड ने कोहली को विकेटकीपर कैरी के हाथों कैच कराया। वह 86 गेंद में 36 रन बना सके। फिलहाल ऋषभ पंत और नाइट वाचमैन आकाश दीप क्रीज पर मौजूद हैं। भारत का स्कोर एक वक्त 153 पर दो विकेट था, जो कि अब 154 पर चार विकेट हो गया है।
12:07 PM, 27-Dec-2024

IND vs AUS Live Score: यशस्वी रन आउट

153 के स्कोर पर भारत को तीसरा झटका लगा। यशस्वी जायसवाल 82 रन बनाकर रन आउट हो गए। पारी के 41वें ओवर की आखिरी गेंद पर यशस्वी ने हल्के हाथों से खेला। गेंद मिड ऑन पर गई और यशस्वी रन के लिए दौड़ पड़े। कॉल उनका था और कोहली भी थोड़ा आगे आकर पीछे मुड़ गए। यशस्वी भी कोहली के साथ नॉन स्ट्राइक एंड पर थे। दोनों एक ही छोर पर मौजूद थे और कैरी ने गेंद को स्टंप्स पर दे मारा। इस तरह यशस्वी रन आउट हो गए। वह 118 गेंद में 11 चौके और एक छक्के की मदद से 82 रन बनाकर आउट हुए।
11:29 AM, 27-Dec-2024

IND vs AUS Live Score: भारत का स्कोर 100 रन के पार

भारत ने दो विकेट पर 124 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 27 रन और यशस्वी जायसवाल 62 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच अब तक 73 रन की साझेदारी हो चुकी है। भारत को दूसरा झटका 51 के स्कोर पर लगा था। केएल राहुल 24 रन बनाकर आउट हुए थे। वहीं, रोहित तीन रन बना सके थे। दोनों को कमिंस ने आउट किया।
11:06 AM, 27-Dec-2024

IND vs AUS Live Score: यशस्वी का अर्धशतक

यशस्वी ने 80 गेंद में टेस्ट करियर का नौवां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने अब तक विराट कोहली के साथ 50 से ज्यादा रन की साझेदारी कर ली है। भारत का स्कोर 29 ओवर के बाद 104 रन बना लिए हैं। कोहली 20 रन बनाकर क्रीज पर हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन
10:20 AM, 27-Dec-2024

IND vs AUS Live Score: यशस्वी-कोहली क्रीज पर

तीसरे सत्र का खेल जारी है। यशस्वी का साथ देने विराट कोहली क्रीज पर आए हैं। भारतीय टीम का स्कोर दो विकेट पर 60 रन के पार जा चुका है। इन दोनों को बड़ी पारी खेलनी होगी। 
09:44 AM, 27-Dec-2024

IND vs AUS Live Score: भारत को दूसरा झटका

दूसरे दिन चायकाल तक भारत ने अपनी पहली पारी में दो विकेट गंवाकर 51 रन बना लिए हैं। केएल राहुल को पैट कमिंस ने क्लीन बोल्ड किया। वह 24 रन बना सके। राहुल के विकेट के साथ ही चायकाल की ले लिया गया। इससे पहले कमिंस ने कप्तान रोहित शर्मा (3) को भी पवेलियन भेजा था। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए थे। इस लिहाज से टीम इंडिया अभी भी 423 रन पीछे है। यशस्वी जायसवाल 23 रन बनाकर नाबाद हैं। राहुल और यशस्वी के बीच 43 रन की साझेदारी हुई। दूसरे सेशन में 24.4 ओवर में कुल 71 रन बने और पांच विकेट गिरे। इनमें दो विकेट भारत के और तीन विकेट ऑस्ट्रेलिया के रहे। 
09:31 AM, 27-Dec-2024

IND vs AUS Live Score: राहुल और यशस्वी क्रीज पर

भारत ने एक विकेट गंवाकर 48 रन बना लिए हैं। केएल राहुल और यशस्वी 22-22 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच 40 रन की साझेदारी हो चुकी है। रोहित खराब शॉट खेलकर आउट हुए। उन्हें कमिंस ने बोलैंड के हाथों कैच कराया। वह तीन रन बना सके। रोहित का खराब फॉर्म जारी है। 
08:42 AM, 27-Dec-2024

IND vs AUS Live Score: भारत को पहला झटका

भारत को आठ के स्कोर पर पहला झटका लगा। रोहित शर्मा बतौर ओपनर भी फेल रहे। वह इस मैच के लिए यशस्वी के साथ ओपनिंग उतरे। हालांकि, दूसरे ओवर में पैट कमिंस की गेंद पर बोलैंड के हाथों कैच आउट हुए। रोहित तीन रन बना सके। रोहित के ओपनिंग की वजह से शुभमन गिल को टीम से बाहर किया गया था। हालांकि, हिटमैन एकबार फिर फ्लॉप साबित हुए। फिलहाल केएल राहुल और यशस्वी क्रीज पर हैं। राहुल तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं।
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Follow Us

Latest News in Hindi

Rupees Fall: रुपये में डॉलर के मुकाबले एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट, 46 पैसे टूटकर नए ऑल टाइम लो 85.73 पर पहुंचा; IND vs AUS: मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया हावी, यशस्वी के आउट होते ही भारतीय पारी लड़खड़ाई, रोहित-कोहली फिर हुए फेल; अन्ना यूनिवर्सिटी यौन उत्पीड़न मामला: अन्नामलाई ने खुद को मारे कोड़े; बीते दिन किया था 48 दिन के उपवास का एलान; Sukesh Chandrashekhar: जैकलीन फर्नांडीज के लिए सांता क्लॉज बने सुकेश चंद्रशेखर, जेल से पत्र लिख दिया खास तोहफा; Baghpat: दिल्ली में नए संसद भवन के सामने खुद को आग लगाने वाले जितेंद्र की मौत, छपरौली में पुलिस अलर्ट; Manmohan Singh: आर्थिक सलाहकार से लेकर देश के प्रधानमंत्री तक, ऐसा रहा नौकरशाही और राजनीति में पांच दशक का सफर;

Latest Cricket News News in Hindi

IND vs AUS: मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया हावी, यशस्वी के आउट होते ही भारतीय पारी लड़खड़ाई, रोहित-कोहली फिर हुए फेल; IND vs AUS: कोहली के साथ संवाद में कमी का यशस्वी को हुआ नुकसान, अपने ही कॉल पर हुए रन आउट; शतक से चूके; IND vs AUS Highlights: दूसरे दिन का खेल खत्म, भारत अपनी पहली पारी में 164/5, यशस्वी शतक से चूके; IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का दोहरा चरित्र, कोहली को जोकर कहा, अपने खिलाड़ियों की बदतमीजी पर साधी चुप्पी; IND vs AUS: रिकी पोंटिंग-स्टीव वॉ ने विराट कोहली पर जुर्माने को लेकर ICC पर उठाए सवाल; गावस्कर ने सुनाई खरीखरी; IND vs AUS: रोहित के फिर फ्लॉप होने पर निराश हुए प्रशंसक, भारतीय कप्तान को संन्यास लेने की दे डाली सलाह;

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

एप में पढ़ें

Followed