- Hindi News
- Local
- Himachal
- Shimla
- Himachal Pradesh Weather Update: Heavy Snowfall Alert Shimla Manali Kullu Kufri Narkanda Weather Forecast
हिमाचल में बर्फबारी शुरू, अटल टनल रोहतांग फिर बंद:हैवी-स्नोफॉल का अलर्ट, सवारियों से भरी HRTC बस फिसली, सोलंगनाला में 1000 वाहन फंसे
- कॉपी लिंक
हिमाचल प्रदेश की ऊंची चोटियों पर ताजा बर्फबारी शुरू हो गई है। शिमला जिला के नारकंडा, कुफरी, खड़ापत्थर और लाहौल स्पीति जिले के ऊंचे क्षेत्रों में तीन घंटे से रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है। निचले इलाकों में हल्की बारिश हो रही है। खासकर लाहौल के कई क्षे
इसके बाद अटल टनल रोहतांग के लिए वाहनों की आवाजाही दोबारा से बंद कर दी गई है। आज सुबह ही तीन दिन बाद रोहतांग के लिए वाहनों की आवाजाही शुरू हुई थी।
वहीं मनाली और सोलंगनाला के बीच बीती शाम को 1000 से ज्यादा वाहन फंस गए हैं। पुलिस इन्हें निकालने को कोशिश कर रही है। मगर दोपहर बाद से लगातार ट्रैफिक जाम लगा हुआ है। शाम के वक्त भारी बर्फबारी के कारण इन वाहनों को निकालने में परेशानी हो रही है। मगर सड़क किनारे बेहतरतीब पार्क वाहनों की वजह से ट्रैफिक सुचारू करने में दिक्कत आ रही है।
मौसम विज्ञान (IMD) केंद्र शिमला ने दोपहर बाद ताजा बुलेटिन जारी कर आज रात और कल 7 जिलों में भारी बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट दे रखा है। इस सीजन में स्नोफॉल को लेकर पहली बार ऑरेंज अलर्ट दिया गया है।
इन जिलों में भारी हिमपात की चेतावनी
IMD के अनुसार, चंबा, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, मंडी और शिमला जिला में कुछ स्थानों पर भारी बर्फबारी हो सकती है। अन्य जिलों में बारिश का पूर्वानुमान है। चंबा, लाहौल स्पीति, किन्नौर और कुल्लू की अधिक ऊंची चोटियों पर 29 दिसंबर को भी बर्फबारी जारी रहने का पूर्वानुमान है।
सवारियों से भरी HRTC बस फिसली
इस बीच शिमला जिला के नारकंडा में हिमाचल पथ परिवहन निगम की यात्रियों से भरी बस सड़क किनारे खड़ी गाड़ी से टकरा गई। यदि यहां से बस नीचे गिर जाती तो बड़ा हादसा हो सकता है। ऐसे में बर्फ वाली सड़क पर गाड़ी सावधानी से चलाना जरूरी है।
टूरिस्ट और लोकल को सरकार की एडवाइजरी
हिमाचल में मौसम विभाग की चेतावनी के बीच राज्य सरकार ने लोकल लोगों सहित टूरिस्ट को अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में नहीं जाने की एडवाइजरी जारी की है। क्योंकि अगले 24 घंटे के दौरान ऊंचे क्षेत्रों में भारी हिमपात होने का पूर्वानुमान है। इससे गाड़ियों सहित फंसने का डर बना रहता है।
ननखड़ी में 4 टूरिस्ट फंसे, 2 घंटे बाद रेस्क्यू
वहीं आज सुबह के वक्त 4 टूरिस्ट ननखड़ी क्षेत्र में घूमने चले गए। इस बीच बर्फबारी शुरू होने के बाद वह फंस गए, जिन्हें लोकल पुलिस ने सुरक्षित स्थान पर पहुंच गया दिया है। इन्हें निकालने के लिए 2 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।
बर्फबारी से पहले 48 शहरों का पारा माइनस मे
हिमाचल के पहाड़ों पर बारिश-बर्फबारी शुरू होने से पहले रही 4 शहरों का पारा माइनस में है। कल्पा का न्यूनतम तापमान -1.1 डिग्री सेल्सियस, केलांग का 6.4 डिग्री, कुकुमसैरी का -7.2 डिग्री, ताबो -11 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। बर्फबारी के बाद इसमें और ज्यादा गिरावट आएगी।
27 से 29 दिसंबर तक शीतलहर का अलर्ट
मौसम विभाग ने शीतलहर को लेकर भी 27 से 29 दिसंबर तक अलर्ट जारी किया है। इस दौरान सड़कों व रास्तों पर कोहरा जमने की भी चेतावनी दी है।
हिमाचल में बर्फबारी के PHOTOS...