- Hindi News
- Local
- Mp
- Morena
- The Weather Is Pleasant In Morena City, But The Daily Routine Is Normal
रात को हुई बारिश से मुरैना में सर्दी बढ़ी:दिन भर धूप नहीं निकली, कल से कड़ाके की ठंड का अनुमान
मुरैना1 दिन पहले
- कॉपी लिंक
मुरैना शहर में शुक्रवार रात बारिश के बाद शनिवार सुबह सर्दी बढ़ गई। बादल छाए। धूप बिल्कुल नहीं निकली। शहर का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान डिग्री 23 डिग्री रिकॉर्ड हुआ।
.
दोपहर में सर्द हवा चलने लगी, शाम जैसा मौसम हो गया। इससे ठिठुरन बढ़ गई। जगह-जगह अलाव जल उठे।
मौसम वैज्ञानिक हरविंदर सिंह ने बताया कि आज (शनिवार) शाम फिरसे बारिश हो सकती है, लेकिन उसके बाद नहीं होगी। कल (रविवार) सुबह से कड़ा की सर्दी पड़ेगी।
देखिए तस्वीरें...
अंबाह पुल
----
नाश्ते की दुकान पर भीड़
---
MS रोड पर भीड़भाड़
मूंगफली बेचती महिला