Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Gold खरीदना हुआ महंगा, आज प्रति 10 ग्राम कीमत में इतने रुपये की हुई वृद्धि, जानें ताजा रेट

Gold खरीदना हुआ महंगा, आज प्रति 10 ग्राम कीमत में इतने रुपये की हुई वृद्धि, जानें ताजा रेट

कारोबारियों ने सोने की कीमतों में तेजी का श्रेय विदेशी बाजारों में मजबूती के रुख को दिया, जिससे सर्राफा कीमतों को मदद मिली।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Dec 26, 2024 19:16 IST, Updated : Dec 26, 2024 21:34 IST
Gold Price today
Photo:FILE सोने की कीमत

मजबूत वैश्विक रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने की कीमत 250 रुपये की तेजी के साथ 78,850 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी है। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोने की कीमत 78,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत भी मंगलवार को 250 रुपये बढ़कर 78,450 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसका पिछला बंद भाव 78,200 रुपये प्रति 10 ग्राम था। 

इस कारण कीमत में आई तेजी 

कारोबारियों ने सोने की कीमतों में तेजी का श्रेय विदेशी बाजारों में मजबूती के रुख को दिया, जिससे सर्राफा कीमतों को मदद मिली। क्रिसमस के बाद बाजारों में कारोबार फिर से शुरू होने के कारण डॉलर में थोड़ी कमजोरी के कारण बृहस्पतिवार को सोने की कीमतों में तेजी आई। एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष-शोध विश्लेषक (जिंस और मुद्रा) जतिन त्रिवेदी ने कहा कि हालांकि, अमेरिकी फेडरल रिजर्व के आक्रामक रुख के बाद निवेशकों के सतर्क रहने से लाभ सीमित रहा। इसमें आगे कम आक्रामक तरीके से ब्याज दरों में कटौती का संकेत दिया गया है। त्रिवेदी ने कहा कि छुट्टियों के कारण कम कारोबारी सत्र वाले सप्ताह में कारोबार का आकार कम रहने के बीच व्यापारी किसी बड़ी पहल को लेकर हिचकिचाहट दिखा रहे थे। 

वैश्विक स्तर पर भी बढ़ी कीमत 

वैश्विक स्तर पर, कॉमेक्स सोना वायदा 9.10 डॉलर प्रति औंस बढ़कर 2,644.60 डॉलर प्रति औंस हो गया। एशियाई कारोबार में कॉमेक्स चांदी वायदा 0.19 प्रतिशत बढ़कर 30.34 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। 

हाजिर बाजार में भी तेजी 

मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों के ताजा सौदों की लिवाली करने से वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को सोने की कीमत 302 रुपये की तेजी के साथ 76,572 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी, 2025 माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 302 रुपये यानी 0.4 प्रतिशत की तेजी के साथ 76,572 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 12,508 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों के ताजा सौदों की लिवाली के कारण सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement