विरह के आंसू , प्रेम की कहानी खत्म नहीं करते,
विरह के आंसू , प्रेमियों को तन से मन के अनंत प्रेम के अध्याय में ले जाते हैं!-
प्रेम की किताब थी, धैर्य का श्रृंगार था,
मनुष्य खड़ा लालच में, कर रहा दूसरे का उपचार था!-
मन खोजे भविष्य को , रीत ये कैसी यहां,
बदलना चाहे! अपनी प्रकृति को, हे मनुष्य तो क्या ताके यहां वहां!
दर्पण देख भविष्य तेरा चल रहा वहां,
धर्म का हाथ थाम, भविष्य बदलता दिखेगा इस जहां!-
Merry Christmas to everyone!
God bless you
Always be happy!
Keep smiling from your inner soul 💕🌼-
प्रेम ! सीमाओं से परे है, सत्य ये है,
की मिथिया सत्य से परे है,
यूं तो प्रेम हर मनुष्य निभाता है,
निश्चल प्रेम तो सिर्फ और सिर्फ समय बीतता है!!-
सत्य! असत्य के पीछे की पहेली है,
जो पढ़ ले, तो धोखा उसकी सहेली है।।-
पहना वस्त्र क्रोध का , दुर्गंध तुम कहलाए,
वस्त्र प्रेम का , सुंदरता का गीत गाएं!!-
जो पीड़ा तुम्हारी समझ ले वो ही प्रेमी कहलाए,
जिसे मोल नही उस दर्द का वो सदा ही अपने लिए सोचे जाए।-
पत्थर को घमंड था, ताकत का,
एक पत्ते के दबाव से समंदर में डूब गया।-